Home > फीचर्ड > UP Board Exam 2021: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की अंक सुधार लिखित परीक्षा में शामिल होंगे हजारों छात्र, यूपी बोर्ड ने जारी किया कार्यक्रम

UP Board Exam 2021: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की अंक सुधार लिखित परीक्षा में शामिल होंगे हजारों छात्र, यूपी बोर्ड ने जारी किया कार्यक्रम

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षा 2021 का कार्यक्रम जारी किया है। इस परीक्षा में इस साल हजारों छात्र-छात्राएं शामिल होने वाले हैं।

लखनऊः माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2021 के परीक्षार्थियों को अंक सुधार का मौका देने के लिए यूपी बोर्ड 18 सितंबर से छह अक्तूबर के बीच परीक्षा कराएगा। इस वर्ष इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थियों को भी प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 79,286 विद्यार्थियों ने आवेदन फार्म भरे हैं। इसमें हाईस्कूल के 37,931 और इंटरमीडिएट के 41,355 परीक्षार्थी शामिल हैं। छह अक्टूबर तक चलने वाली परीक्षा दो पालियों में होगी।

इस परीक्षा में मिले अंक ही अंतिम रूप से मान्य होंगे। प्रोन्नत किए जाने पर मिले अंक अमान्य हो जाएंगे। यानी कि इस अंक सुधार परीक्षा में फेल होने पर परीक्षार्थी फेल माने जाएंगे। छह अक्टूबर तक चलने वाली परीक्षा दो पालियों में होगी।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें: