Home > ज्वलंत मुद्दा > UPSC Prelims 2021 Notification: नोटिफिकेशन के इंतजार के बीच आई यूपीएससी से जुड़ी ये बड़ी खबर

UPSC Prelims 2021 Notification: नोटिफिकेशन के इंतजार के बीच आई यूपीएससी से जुड़ी ये बड़ी खबर

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

यूपीएससी प्रिलिम्स 2021 नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर आई है। IAS और IFS प्रिलिम्स के लिए यूपीएससी ने ये अपडेट दिया है।

नई दिल्लीः यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 के नोटिफिकेशन के इंतजार के बीच आयोग ने एक खास अपडेट दिया है।

आयोग द्वारा आज, 10 फरवरी 2021 को ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी अपडेट के मुताबिक यूपीएससी 2021 नोटिफेकिशन जल्द ही जारी किया जाएगा। माना जा रहा है कि सर्वोच्च न्यायालय में पिछले वर्ष की परीक्षा देने से कोविड-19 के कारण वंचित रह गए अंतिम अवसर वाले उम्मीदवारों को एक और अवसर दिये जाने की चल रही सुनवाई के मद्देनजर संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आज जारी होने वाली अधिसूचना को फिलहाल रोका गया है।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 की संयुक्त अधिसूचना आज, 10 फरवरी 2021 को जारी होने वाली थी। इस बीच यूपीएससी ने एक और बात क्लीयर कर दी है। आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 का आयोजन पूर्व निर्धारित तिथि 27 जून 2021 को ही होगा।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें: