Home > फीचर्ड > Success Tips: मेटावर्स इंडस्ट्री में है अनेक संभावनाएं, जानिए इस फिल्ड में करियर के प्रमुख विकल्प

Success Tips: मेटावर्स इंडस्ट्री में है अनेक संभावनाएं, जानिए इस फिल्ड में करियर के प्रमुख विकल्प

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

इन दिनों मेटावर्स इंडस्ट्री में युवाओं के लिए बहुत सारी संभावनाएं है। वहीं कई भारतीय स्टार्टअप भी मेटावर्स टैक्निकल का उपयोग कर दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं। इस रिपोर्ट में पढ़ें इस फिल्ड में करियर बनाने के प्रमुख विकल्प

नई दिल्ली: इन दिनों मेटावर्स इंडस्ट्री में युवाओं के लिए बहुत सारी संभावनाएं है। वहीं इस इंडस्ट्री में युवाओं की भी गहरी रुचि देखने को मिल रही है।

इसके अलावा कई भारतीय स्टार्टअप भी मेटावर्स टैक्निकल का उपयोग कर दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं। मेटावर्स की मांग गेमिंग, ई-कामर्स कंपनियों के अलावा डिजिटल मीडिया, एजुकेशन, फैशन जैसी इंडस्ट्री में भी काफी बढ़ रही हैं।

करियर के प्रमुख विकल्प

1.एनएफटी डिजाइनर

  1. एआर एवं वीआर डिजाइनर
  2. 3D माडलर
  3. वर्चुअल फैशन डिजाइनर
  4. मेटावर्स मार्केटिंग स्पेशलिस्ट
  5. गेम डिजाइनर्स
  6. क्रिप्टो आर्टिस्ट

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें: