Home > फीचर्ड > Success Tips: मार्केट में Supply Chain साथ बढ़ रहे है अवसर, जानें Management के आसान टिप्स

Success Tips: मार्केट में Supply Chain साथ बढ़ रहे है अवसर, जानें Management के आसान टिप्स

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

इलेक्ट्रानिक्स इंडस्ट्री में इन दिनों Supply Chain के साथ लगातार अवसर बढ़ रहे हैं। इस रिपोर्ट Supply Chain Management के आसान टिप्स के पढ़ें।

नई दिल्ली: इलेक्ट्रानिक्स इंडस्ट्री में इन दिनों Supply Chain के साथ लगातार अवसर बढ़ रहे हैं। इस इंडस्ट्री में Supply Chain किसी नर्वस सिस्टम की तरह काम करता है। इसने ई-कामर्स के क्षेत्र में बूम ला दिया है। हमारी इस रिपोर्ट Supply Chain Management के आसान टिप्स के पढ़ें।

Tips

  1. सप्लाई चेन मैनेजर्स की कम्युनिकेशन स्किल स्पष्ट होनी चाहिए, क्योंकि उन्हें आंतरिक एवं बाहरी दोनों तरह के स्टेकहोल्डर्स के साथ लाइजनिंग करनी होती है।
  2. देश में कई मैनेजमेंट और टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स सप्लाई चेन मैनेजमेंट से संबंधित कोर्स संचालित कर रहे हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को रिटेल मैनेजमेंट या फाइनेंस में ग्रेजुएशन करना होगा।
  3. सप्लाई चेन सिस्टम विकसित करने पर जोर दे रही हैं। ऐसे में उन्हें स्किल्ड सप्लाई चेन मैनेजर्स की जरूरत होती है, क्योंकि अगर सप्लाई चेन मजबूत होगा, तो इससे कंपनी की प्रोडक्टिविटी भी बेहतर होगी।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें: