Home > फीचर्ड > Success Tips: नये दौर में Decision Science के साथ बनाए करियर, जानें कैसे

Success Tips: नये दौर में Decision Science के साथ बनाए करियर, जानें कैसे

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

जिस तरह से दुनिया ऑनलाइन शिफ्ट हो रही है, ऐसे में डाटा का महत्व हर इंडस्ट्री में तेजी से बढ़ रहा है। इसके लिए पेशे के तौर पर डिसीजन साइंस में अच्‍छा मौका हैं।

नई दिल्ली: जिस तरह से दुनिया ऑनलाइन शिफ्ट हो रही है, ऐसे में डाटा का महत्व हर इंडस्ट्री में तेजी से बढ़ रहा है। वहीं अगर एडवांस स्‍टोरेज टैक्नोलॉजी की वजह से बड़ी मात्रा में ऐसे डाटा को आसानी से स्टोर कर सकते है।

बिजनेस डिसिजन लेने के लिए डाटा का प्रभावी ढंग से उपयोग करना बेहद जरूरी है। इसके लिए पेशे के तौर पर डिसीजन साइंस में अच्‍छा मौका हैं।

Tips

  1. डाटा के इस फील्‍ड में डाटा विज्ञानी के रूप में करियर शुरू करने के लिए इससे संबंधित आवश्यक ज्ञान होना जरूरी है।
  2. आर प्रोग्रामिंग की अच्छी समझ होनी चाहिए।
  3. जावा, पर्ल या सीसी प्‍लस प्‍लस के साथ पायथन सबसे लोकप्रिय कोडिंग भाषा पूरा ज्ञान होना चाहिए

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें: