उत्तर प्रदेश में शासन बड़े स्तर पर भर्ती करने जा रहा है। जिसमें 60 हजार कॉन्स्टेबलों की भर्ती की जाएगी। युवाओं को लंबे समय से इसका इंतजार था। वहीं इस बार सरकार पेपर लीक को लेकर गंभीर दिख रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यूपी सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने 60 हजार सिपाहियों की भर्ती के लिए तैयारी शुरू कर दी है। वहीं यूपी सरकार ने पेपर लीक को लेकर भी कड़ा कानून बनाया है। अगर किसी भी हालत में पेपर लीक होता है तो सरकार उसपर सख्त कार्यवाही करेगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार आरक्षी की भर्ती के लिए फरवरी में आयोजित परीक्षा पेपर लीक के चलते रद्द किए जाने के चलते इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने अनियमितताओं पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। बोर्ड ने पुनर्परीक्षा की तारीखों के ऐलान के साथ ही साथ इस बार की परीक्षा में नकल करने या कराने तथा पेपर लीक जैसी घटनाओं में संलिप्तता होने पर एक करोड़ रुपये के जुर्माने और आजीवन कारावास या दोनों, आदि कठोर दण्ड दिए जाने की भी घोषणा की है।
आपको बताते चलें कि पेपर लीक होने को लेकर पूरे देश के युवाओं में गुस्सा है। जिसको देखते हुए सरकार भी इसे गंभीरता से ले रही है। इस बार पेपर लीक होने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। वहीं एजेंसी को भी ब्लैक लिस्ट किया जा सकता है। इसकी को लेकर पेपर लीक करने वाले माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।