NEET UG Counselling 2024 जुलाई के तीसरे हफ़्ते में शुरू हो सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
NEET UG Counselling 2024: नीट परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण खबर सामने आयी है। नीट परीक्षा पास कर चुके लाखों उम्मीदवार UG काउंसिलिंग के शुरू होने का इंतज़ार कर रहे हैं। अब खबर आ रही है कि नीट यूजी 2024 की काउंसलिंग जुलाई के तीसरे हफ़्ते में शुरू हो सकती है। नीट यूजी काउंसिलिंग की डिटेल शेड्यूल मेडिकल काउंसिल कमेटी की वेबसाइट mcc.nic.in पर अपलोड भी किया जाएगा।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक नेट UG काउंसलिंग 2024 जुलाई के तीसरे हफ़्ते में शुरू होगी। नीट रिजल्ट पर IIT मद्रास की रिपोर्ट के साथ सुप्रीम कोर्ट में दाख़िल हलफ़नामे में केंद्र सरकार ने इस बात की जानकारी दी है.
चार राउंड में होगी काउंसलिंग
नीट यूजी काउंसिलिंग 2024 कुल चार राउंड में होगी। काउंसलिंग प्रॉसेस के बारे में केंद्र सरकार का कहना है कि छात्रों को पहले और दूसरे राउंड में चुनी गई प्राथमिकताओं के अनुसार सीट बदलने की अनुमति रहेगी। ऐसे में अगर तीसरे राउंड में पहले सीट रद्द हो जाती है तो इसका पूरी काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
नीट यूजी काउंसलिंग 2024 का तीसरा राउंड सितम्बर में शुरू होगा। सरकार ने कहा है कि अगर तीसरे राउंड के बाद किसी की उम्मीदवारी रद्द हो जाती है तो खाली सीटों को अगले राउंड में भी पेश किया जा सकता है। जिन उम्मीदवारों को पहले राउंड में सीटें अलॉट की जा चुकी हैं वो अगले राउंड में भाग नहीं ले पाएंगे। चौथे और अंतिम दौर के बाद कोई उम्मीदवारी रद्द होती है तो रिक्त सीटों को सर्वोच्च न्यायालय की मंजूरी के आधार पर अतिरिक्त दौर के माध्यम से भरा जाएगा।