Home > जॉब्स > Govt Jobs 2020: लॉकडाउन में घर बैठे आसानी से करें आवेदन, यहां है सरकारी नौकरी का मौका

Govt Jobs 2020: लॉकडाउन में घर बैठे आसानी से करें आवेदन, यहां है सरकारी नौकरी का मौका

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

जिन युवाओं का सपना सरकारी नौकरी करने का है उनके लिए खुशखबरी है। लॉकडाउन के बाद भी लगातार नौकरी के लिए आवेदन निकाले जा रहे हैं। कई जगहों पर आवेदन की तारीख भी बढ़ा दी गई है। युवा डाइनामाइट पर जानिए आवेदन से जुड़ी हर एक जानकारी..

नई दिल्लीः कोरोना वायरस (कोविड-19) के चलते देश भर में जहां  3 मई 2020 तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है, वहीं कई सरकारी विभागों मे कई सरकारी नौकरियां निकली हैं जिनके लिए आप घर बैठ ही आवेदन कर सकते हैं। जानें क्या है आवेदन के लिए जरूरी चीजें और आखिरी तारीख।

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
पदः- मिनरल डेवलपमेंट ऑफिसर (MDO)
पदों की संख्याः- 20
अंतिम तिथिः- 18 मई 2020
शैक्षणिक योग्यताः- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता
वेबसाइटः-bosc.bih.nic.in

दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल
पदः- 6
पदों की संख्याः- सीनियर रेजिडेंट
अंतिम तिथिः- 30 अप्रैल 2020
शैक्षणिक योग्यताः- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता
वेबसाइटः- health.delhigovt.nic.in

नॉर्दन कोलफिल्ड्स लिमिटेड
पदः- GDMO
पदों की संख्याः- 7
अंतिम तिथिः- 2 मई 2020
शैक्षणिक योग्यताः- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से MBBS या समकक्ष योग्यता
वेबसाइटः- nclcil.in

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें: