Home > जॉब्स > Govt Jobs: 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, मिलेगी बढ़िया सैलरी

Govt Jobs: 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, मिलेगी बढ़िया सैलरी

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए सरकारी विभागों में जारी भर्ती के लिए आवेदन करने का शानदार मौका है। इस पदों के लिए 12वीं से लेकर ग्रेजुएट तक आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

नई दिल्लीः सरकारी नौकरी पाने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन खबर है। भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में बड़े स्तर पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। इसके लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लोग आवेदन दे सकते हैं।

राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (National Water Development Agency)

इस भर्ती के तहत जूनियर इंजीनियर, हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर, अपर डिवीजन क्लर्क, अपर डिवीजन क्लर्क स्टेनोग्राफर ग्रेड- II और LDC के पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। नेशनल वाटर डेवलपमेंट एजेंसी

(NWDA) भर्ती: पदों का विवरण
जूनियर इंजीनियर के लिए- 16 पद
हिंदी ट्रांसलेटर के लिए- 01 पद
जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर के लिए- 05 पद
अपर डिवीजन क्लर्क के लिए- 12 पद
स्टेनोग्राफर के लिए- 05 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए- 23 पद

महत्वपूर्ण तारीखें…
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 25 जून 2021

आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 25 जून 2021

आवेजन करने के लिए https://nwda.cbtexam.in/ पर चेक करें।

AIIMS Recruitment 2021:
एम्स , गोरखपुर ने 127 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत फैकल्टी (ग्रुप ए) के लिए प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

आवेदन करने की आखिरी तारीख: 08 जून 2021

चयनित उम्मीदवार को 1,01,500 रुपये प्रति माह से लेकर 1,68,900 रुपये प्रति माह तक वेतन मिल सकती है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गोरखपुर एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें: