Bihar Jeevika Bharti: बिहार में इस विभाग में निकली बंपर भर्ती, फटाफट करें आवेदन

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

पटना: बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (BRLPS) ने कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (brlps.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2747 रिक्त पदों को भरा जाएगा। 

आवेदन तिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025 है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास आवश्यक स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा
इस भर्ती के लिए 18 से 37 वर्ष की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षण, टाइपिंग टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

इन पदों पर होगी भर्ती
ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर, आजीविका विशेषज्ञ, क्षेत्र समन्वयक, सामुदायिक समन्वयक

ऐसे करें आवेदन :

1.ऑफिशियल वेबसाइट www.brlps.in पर जाएं।

2. “Career” सेक्शन पर क्लिक करें।

3. Jeevika Bharti 2025 नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।

4. “Apply Online” पर क्लिक करें।

5. रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें।

6. जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

7. फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (बीआरएलपीएस) द्वारा बिहार जीविका भर्ती 2025 जारी की गई है। यह सोसाइटी बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्था है।

इसे बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के रूप में नामित किया गया है। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बिहार के 38 जिलों के सभी 534 प्रखंडों में “जीविका” मॉडल को बढ़ावा देना है।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top