Assam Rifles Rally: असम राइफल्स भर्ती रैली के लिए जल्द करें आवेदन

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

नई दिल्ली: असम राइफल्स (AR) ने ग्रुप बी और सी पदों के लिए तकनीकी और ट्रेड्समैन रैली भर्ती 2025 अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए  इच्छुक आवेदनक असम राइफल्स की आधिकारिक वेबसाइट (www.assamrifles.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की तिथि

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 22 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती रैली अप्रैल 2025 के तीसरे या चौथे सप्ताह में शुरू होने वाली है।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान का उद्देश्य विभिन्न ट्रेडों में 215 रिक्तियों को भरना है। 

शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थियों का भारतीय नागरिक होना जरूरी है। आवेदकों की आयु न्यूनतम 18-21 वर्ष (पदानुसार), अधिकतम 23-30 वर्ष (पदानुसार) निर्धारित है। असम राइफल्स भर्ती के लिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। पद के अनुसार शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। अभ्यर्थियों के पास 10वीं, आईटीआई, डिप्लोमा (प्रासंगिक क्षेत्र) होना चाहिए।

शारीरिक मानक परीक्षण
पीएसटी, पीईटी और लिखित परीक्षा सुखोवी (नागालैंड) केंद्र पर आयोजित की जाएगी। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 170 सेमी और छाती 80-85 सेमी होनी चाहिए, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 157 सेमी होनी चाहिए। 

आवेदन शुल्क
ग्रुप बी पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करन होगा। वहीं ग्रुप सी के लिए सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करने होगा, जबकि एससी/एसटी महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

ऑनलाइन (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) या एसबीआई बैंक काउंटर (आवेदन जमा करते समय भुगतान रसीद अपलोड करें)।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top