देहरादून: उत्तराखंड के आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा व डिग्रीधारकों के लिए खुशी का मौका है। दरअसल मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के तहत सेवायोजन विभाग ने उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। पहली बार इंजीनियरिंग छात्रों को सरकार विदेश में नौकरी का मौका दे रही है। ये युवा जर्मनी में नौकरी करके लाखों रुपये कमाएंगे।
तकनीकी योग्यता
जानकारी के अनुसार जिन युवाओं के पास ऑटोमोबाइल, मैकेनिकल, इलेक्टि्रकल या मेक्ट्रॉनिक्स में डिग्री या डिप्लोमा है, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इलेक्टि्रकल, मोटर मैकेनिक या ऑटोमोबाइल में दो वर्षीय आईटीआई कोर्स करने वाले युवा भी जर्मनी जा सकते हैं।
इन सभी को पैसेंजर कारों में तीन साल या व्यावसायिक वाहनों में दो साल का अनुभव होना जरूरी है। साथ ही जर्मन भाषा सीखनी होगी, जो विभाग सिखाएगा।
इतनी मिलेगी सैलरी
जर्मन जाने वाले युवाओं को 2800 यूरो प्रतिमाह (2,50,000 रुपये) वेतन मिलेगा।
जर्मन भाषा का मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण
राज्य का सेवायोजन एवं कौशल विकास विभाग इन युवाओं को निशुल्क जर्मन भाषा का प्रशिक्षण देगा। प्रशिक्षण के लिए निशुल्क रहने और खाने की व्यवस्था होगी। फ्री वीजा और टिकट मिलेगा। कुल प्रशिक्षण लागत का 20 प्रतिशत सरकार वहन करेगी। साथ ही स्किल लोन की सुविधा के साथ ही लोन के ब्याज की 75 प्रतिशत राशि भी सरकार वहन करेगी।
जापान में होटल मैनेजमेंट पास युवाओं के लिए अवसर
इसके अलावा होटल मैनेजमेंट में डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किए युवाओं को जापान में रोजगार दिया जाएगा। पूर्व में 15 युवाओं को जापानी भाषा की प्रशिक्षण दी गई, जिनमें से 13 ने N4 स्तर की परीक्षा पास कर ली है और चार पहले ही जापान में कार्यरत हैं। अब नए बैच के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
चयनित अभ्यर्थियों को सहसपुर स्थित संस्थान में निशुल्क जापानी भाषा प्रशिक्षण, फ्री रहने-खाने और जापानी कंपनियों में नौकरी दिलाने तक का मार्गदर्शन दिया जाएगा।
पूर्व में होटल मैनेजमेंट के 15 युवाओं को ट्रेनिंग दी गई थी, जिनमें से 13 ने जापानी भाषा को एन-4 कोर्स पास कर लिया। इनमें से चार युवा जापान में नौकरी कर रहे हैं। अब नए बैच के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। युवाओं को चयन करने के बाद जापानी भाषा का कोर्स कराया जाएगा। इन्हें भी सहसपुर स्थित संस्थान में निशुल्क रहने-खाने के साथ निशुल्क प्रशिक्षण मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
विभाग की वेबसाइट uksds.uk.gov.in पर क्लिक करें और पूरी जानकारी लें। इसके अलावा विभाग के विदेश रोजगार प्रकोष्ठ की ई-मेल आईडी mccsahaspur@gmail.com पर अपना रिज्यूम भेज सकते हैं।