
UGC छात्रों को बड़ी राहत: ऑनलाइन और ODL कोर्स के लिए एडमिशन डेडलाइन बढ़ी, आराम से करें आवेदन
New Delhi: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) कोर्सेज में दाखिले की अंतिम तारीख को एक महीने बढ़ा दिया है। पहले यह डेडलाइन 15 सितंबर थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 अक्टूबर 2025 कर दिया गया है। क्यों बढ़ाई गई डेडलाइन? UGC के सचिव प्रो….