New Delhi: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षाएं पिछले कुछ वर्षों से लगातार विवादों और तकनीकी खामियों से जूझ रही हैं। कभी पेपर लीक के आरोप, कभी वेबसाइट का क्रैश होना और कभी आखिरी वक्त में परीक्षा रद्द इन घटनाओं ने लाखों छात्रों की उम्मीदों को बार-बार झटका दिया है।
ताजा मामला: SSC CGL 2025 परीक्षा स्थगित
SSC CGL 2025 परीक्षा, जिसे 13 से 30 अगस्त के बीच आयोजित किया जाना था, अब स्थगित कर दी गई है। इसकी वजह Selection Post Phase XIII परीक्षा में आईं तकनीकी गड़बड़ियों को बताया गया है। आयोग के अनुसार, भविष्य में इस तरह की किसी भी समस्या से बचने के लिए परीक्षा को टालने का फैसला किया गया है।
नई तारीख कब?
अब तक की जानकारी के मुताबिक SSC CGL परीक्षा सितंबर 2025 के पहले हफ्ते में आयोजित की जा सकती है। हालांकि, आयोग ने अभी तक आधिकारिक तौर पर नई तारीख घोषित नहीं की है। SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जल्द ही नया शेड्यूल, शिफ्ट टाइमिंग, परीक्षा केंद्र और एडमिट कार्ड की जानकारी जारी की जाएगी।
तकनीकी खामियां बनीं बड़ी बाधा
SSC के ऑनलाइन पोर्टल पर तकनीकी समस्याएं अब आम हो गई हैं। कभी लॉगिन न होना, कभी फॉर्म भरते समय एरर आना और कभी परीक्षा के दौरान सर्वर डाउन इन सभी ने आयोग की तकनीकी तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
छात्र संगठनों और कोचिंग एक्सपर्ट्स का कहना है कि SSC को इतनी बड़ी भर्ती परीक्षाएं आयोजित करने से पहले अपने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करना चाहिए।
एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप
SSC CGL 2025 का एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उससे पहले उम्मीदवारों को उनकी एग्जाम सिटी स्लिप मिल जाएगी, जिसमें उनका परीक्षा केंद्र, शिफ्ट और अन्य ज़रूरी जानकारी दी जाएगी।
महत्वपूर्ण बात यह है कि एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसमें दी गई जानकारी की जांच करें।
परीक्षा पैटर्न और निगेटिव मार्किंग
SSC CGL Tier-1 परीक्षा 100 अंकों की होती है और यह कंप्यूटर आधारित होती है। इसमें चार सेक्शन होते हैं जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन। हर गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग की जाती है।
परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाती है। सफल अभ्यर्थियों को SSC CGL Tier-2 परीक्षा के लिए योग्य माना जाएगा, जिसकी जानकारी बाद में दी जाएगी।