Govt Jobs: यहां मिल रहा है लाखों कमाने का मौका, जानें कैसे और कब करना है अप्लाई

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए आवेदन करने का शानदार मौका है। इस नौकरी में 177500 रुपये तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा। जानिए नौकरी से जुड़ी पूरी जानकारी युवा डाइनामाइट पर..

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड एक साथ अलग-अलग पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। जानिए इस नौकरी के लिए जरूरी योग्याता।

उत्तर प्रदेश विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) 

पदः                             
सहायक अभियंता
अकाउंट ऑफिसर
स्टाफ नर्स
फार्मासिस्ट

पदों की संख्या- 367 

आखिरी तारीख- 18 जुलाई 2020

शैक्षिक योग्यता- 10वीं पास उम्मीदवारों से लेकर डिप्लोमा, ग्रेजुएट्स और पोस्ट ग्रेजुएट्स तक अपनी योग्यातानुसार पदों पर अप्लाई कर सकते हैं।

आयु सीमा- न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल

सैलरी- 
सहायक अभियंता (Assistant Engineer) और अकाउंट ऑफिसर (Account Officer) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 56100 रुपये से 177500 रुपये प्रतिमाह।

स्टाफ नर्स के पदों पर 36800 रुपये से 116500 रुपये तक और फार्मासिस्ट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 29800 रुपये से 94300 रुपये तक प्रतिमाह। 
 
आधिकारिक वेबसाइट- uprvunl.org/uprvunl

Back To Top