DU Jobs: डीयू में लगेगा नौकरियों का मेला, टॉप कंपनियां देंगी ऑफर

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्याल में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल 31 नामी कंपनिया कैंपस प्लेसमेंट के लिए आ रही है। जो 1500 पदों के लिए छात्रों को चयनित करेगी।

जॉब मेले की तिथि
जानकारी के अनुसार डीयू आगामी 7 मई बुधवार को नॉर्थ कैंपस स्थित यूनिवर्सिटी स्टेडियम में जॉब व इंटर्नशिप मेला आयोजित करने जा रहा है।

इसमें हिस्सा लेने के लिए करीब तीन हजार छात्र पंजीकरण करा चुके हैं, वहीं छात्र सीधे आकर भी कंपनी के समक्ष उपस्थित हो सकते हैं। नौकरी के सैलेरी पैकेज के रूप में जहां कंपनियां 3.5 लाख से लेकर 12 लाख तक के ऑफर करेंगी, वहीं इंटर्नशिप के लिए पांच हजार से तीस हजार रुपये तक मिलेंगे।

डीयू के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल (सीपीसी) की ओर से शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत आयोजित हो रहे मेले के लिए 31 कंपनियों ने पंजीकरण कराया है। सीपीसी इंचार्ज प्रो. हेना सिंह ने बताया कि 1500 पदों पर जॉब ऑफर देने के लिए कंपनियां कैंपस पहुंच रही हैं। अब तक तीन हजार छात्र इसमें हिस्सा लेने के लिए अपना पंजीकरण करा चुके हैं। छात्र बिना पंजीकरण के भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं।

ये छात्र भी कर सकते हैं अप्लाई
इस मेले में पहले व दूसरे वर्ष के छात्रों को इंटर्नशिप और अंतिम वर्ष के छात्रों को नौकरी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जो छात्र डीयू से पास हो चुके हैं वह भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं। छात्रों को ज्यादा से ज्यादा नौकरी प्राप्त करने के अवसर मिले, इसके लिए एक छात्र तीन कंपनियों के समक्ष उपस्थित हो सकेगा।

उन्होंने बताया कि जहां तक वार्षिक पैकेज की बात है तो छात्रों को न्यूनतम 3.5 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये वार्षिक के पैकेज की पेशकश कंपनियां करेंगी।

इंटर्नशिप के लिए स्टाइपेंड के रूप में छात्रों को पांच हजार से लेकर 30 हजार रुपये तक मिलेंगे। इंटर्नशिप लचीले घंटों के साथ वर्चुअल भी हो सकती है। प्रो

ये कंपनी ये कंपनियां पहुंचेंगी कैंपस

मुथूट फाइनेंस, बजाज एलायन्स, एक्सपर्ट ग्लोबल, एफआरआर फोरेक्स, कैपिटल गुड्स, शाही एक्सपोर्ट, बजाज कैपिटल, बैक बैंचर, इमिग्रेशन डेस्क जैसी कंपनियां कैंपस छात्रों को रोजगार देने के लिए पहुंच रही हैं।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top