
भारतीय डाक विभाग ने देश भर के डाक सर्किल स्थित डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवकों के कुल 44 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकली है। पढ़ें ये पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारतीय डाक विभाग ने देश भर के डाक सर्किल स्थित डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवकों के कुल 44 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू की है। मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण अधिकतम 40 वर्ष तक आयु वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 5 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने निवास क्षेत्र से सम्बन्धित डाक सर्किल के लिए आवेदन करना होगा।
डाक विभाग द्वारा जारी GDS भर्ती अधिसूचना के मुताबिक उत्तर प्रदेश डाक सर्किल के लिए सबसे अधिक 4588 भर्ती निकाली गई है। मध्य प्रदेश डाक सर्किल के लिए दूसरी सबसे अधिक 4011 रिक्तियों की संख्या व तमिलनाडु सर्किल के लिए तीसरी सबसे अधिक 3798 वेकेंसी निकाली गई है।
सर्किल                       वेकेंसी
उत्तर प्रदेश                 4588
मध्य प्रदेश                  4011
तमिलनाडु                  3798
महाराष्ट्र                      3170
राजस्थान                    2718
बिहार                         2558
केरल                         2433
झारखण्ड                   2104
इच्छुक उम्मीदवारों को indiapostgdsonline.cept.gov.in वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा। आवेदन प्रक्रिया के 3 चरण हैं। पहले उम्मीदवारों को पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। फिर निर्धारित आवेदन शुल्क 100 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। अंत में उम्मीदवारों को अप्लीकेशन सबमिट करना होगा। आवेदन से पहले उम्मीदवार इस भर्ती की अधिसूचना में दिए गए विवरणों की जांच कर लें।

 
			 
			 
			