WBSSC भर्ती 2025

WBSSC भर्ती 2025: असिस्टेंट टीचर के 27,000+ पदों पर आवेदन का आज आखिरी दिन, तुरंत करें आवेदन

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Kolkata: पश्चिम बंगाल सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन (WBSSC) ने राज्य के विभिन्न स्कूलों में असिस्टेंट टीचर के 27,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती कक्षा 9वीं से 12वीं तक के शिक्षकों के लिए है। आवेदन की प्रक्रिया 16 जून से शुरू हुई थी और आज यानी 14 जुलाई, को ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (westbengalssc.com)(http://westbengalssc.com) पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स
भर्ती में कुल 23212 पद कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए तथा 12514 पद कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए निर्धारित की गई हैं। उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री के साथ बी.एड. या समकक्ष शिक्षण योग्यता (B.A.Ed/B.Sc.Ed) होनी चाहिए। 9वीं-10वीं के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक तथा 11वीं-12वीं के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन में 50% अंक आवश्यक हैं।

आयु सीमा
उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी गई है। जैसे- SC/ST को 5 साल, OBC को 3 साल और विकलांग (PH) अभ्यर्थियों को 8 साल तक की छूट प्राप्त है।

उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में दो चरण होंगे, पहला लिखित परीक्षा और दूसरा इंटरव्यू। लिखित परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे। परीक्षा अंग्रेज़ी और बंगाली भाषाओं में होगी और निगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है, जिससे अभ्यर्थियों को उत्तर देने में सुविधा होगी।

आवेदन शुल्क और वेतनमान
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए, जबकि SC, ST और PH वर्ग के अभ्यर्थियों को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। चयनित उम्मीदवारों को 35,000 से 65,000 रुपए प्रति माह का वेतनमान मिलेगा, जो राज्य सरकार के मानकों के अनुरूप है।

आवेदन प्रक्रिया
1. सबसे पहले westbengalssc.com पर जाएं।
2. WBSSC Teachers Recruitment लिंक पर क्लिक करें।
3. आवेदन फॉर्म में मांगी गई जरूरी जानकारियां भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सब्मिट करें।
5. सब्मिट किए गए फॉर्म की पीडीएफ सेव कर लें और उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए रख लें।

जो भी उम्मीदवार सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। ध्यान रखें कि **आज ही आवेदन करें**, क्योंकि अंतिम समय में वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ सकता है जिससे तकनीकी समस्याएं हो सकती हैं।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top