Dehradun: उत्तराखंड के युवाओं के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित क्षण आखिरकार पूरा हो गया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने पुलिस उप निरीक्षक (SI), अग्निशमन द्वितीय अधिकारी और गुल्मनायक पुरुष भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। आयोग की ओर से जारी चयन सूची ने हजारों अभ्यर्थियों के भविष्य को नई दिशा दी है।
14 मई को प्रोविजनल परिणाम घोषित
यह परीक्षा 12 जनवरी को आयोजित की गई थी। इसके बाद 14 मई को प्रोविजनल परिणाम घोषित किया गया था, जिसमें सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग ने अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है।
किसने किया टॉप ?
इस परीक्षा में दारोगा पद के लिए अब्दुल कादिर ने टॉप किया है, वहीं SI (अभीसूचना) पद पर नवीन चंद्र जोशी ने सर्वोच्च अंक हासिल किए हैं। इसी तरह गुल्मनायक पद पर विजय भट्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी मेहनत को सार्थक साबित किया है।
चयनित उम्मीदवारों के घर खुशी की लहर
इस भर्ती प्रक्रिया में हजारों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था और लंबे समय से परिणाम का इंतजार कर रहे थे। अंतिम परिणाम जारी होने के साथ ही चयनित उम्मीदवारों और उनके परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया से लेकर गांव और कस्बों तक हर जगह इन सफल अभ्यर्थियों की मेहनत और सफलता की चर्चाएं हो रही हैं।
अभ्यर्थियों का बयान
अभ्यर्थियों का कहना है कि यह परिणाम केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि समाज और प्रदेश की सेवा का अवसर भी है। अब सभी चयनित अभ्यर्थी जल्द ही उत्तराखंड पुलिस बल और अन्य संबंधित सेवाओं में प्रशिक्षण लेकर राज्य की सेवा में जुटेंगे।
UKPSC ने चयनित उम्मीदवारों को दी बधआई
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने भी चयनित उम्मीदवारों को बधाई दी है और भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और योग्यता आधारित रही है।
खाली पदों जल्द होगा काम
इस भर्ती परिणाम के साथ ही प्रदेश में लंबे समय से खाली चल रहे दारोगा और अन्य पदों पर योग्य उम्मीदवारों की तैनाती का रास्ता साफ हो गया है। यह कदम न केवल पुलिस बल को मजबूत करेगा, बल्कि राज्य में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने में भी सहायक सिद्ध होगा।
लगातार मेहनत और संघर्ष के बाद अब चयनित उम्मीदवारों का सपना साकार हुआ है। वे जल्द ही वर्दी पहनकर प्रदेश की जनता की सुरक्षा और सेवा की जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे।