SBI CBO Recruitment: एसबीआई में निकली ढेरों जॉब, ऐसे करें अप्लाई

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

नई दिल्ली: बैंकर बनने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल एसबीआई ने सीबीओ के ढेरों पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (https://bank.sbi/web/careers/current-openings) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या
इस भर्ती के माध्यम से सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के 2600 पदों पर भर्ती की जाएगी।

आवेदन तिथि
उम्मीदवार अब 21 जून से 30 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि इस पद के लिए आवेदन विंडो दुबारा खुली है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास अब भी मौका है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि 30 जून 2025 से पहले आवेदन करें और सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें और समय रहते आवेदन जमा करें।

पात्रता मानदंड
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कम से कम 2 वर्षों का कार्य अनुभव (बैंकिंग सेक्टर में) आवश्यक है। चयन प्रक्रिया में स्थानीय भाषा का ज्ञान अनिवार्य रखा गया है, क्योंकि अभ्यर्थियों को उसी राज्य या सर्कल में नियुक्त किया जाएगा जहां की भाषा वे जानते हैं।

आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ परीक्षा, दस्तावेजों की स्क्रीनिंग और अंतिम शारीरिक साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

यहां होगी तैनाती

भोपाल सर्किल के तहत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 200 पद, चंडीगढ़ सर्किल में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के लिए 80 पद, लखनऊ सर्किल के तहत उत्तर प्रदेश के लिए 280 पद तथा नई दिल्ली सर्किल में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लिए 30 पद निर्धारित किए गए हैं।

आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और पीएच वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है। शुल्क का भुगतान उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन मोड से कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन
• एसबीआई के करियर पेज sbi.co.in/web/careers पर जाएं।
• “RECRUITMENT OF CIRCLE BASED OFFICERS” के तहत आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
• खुद को रजिस्टर करें और लॉग इन करें।
• विवरण भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
• भविष्य में सहुलियत के लिए इस फॉर्म का एक प्रिंटआउट लें।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top