RRB ALP Recruitment: रेलवे में सहायक लोको पायलट के पदों पर जॉब ही जॉब, अंतिम तिथि नजदीक

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

नई दिल्ली: रेलवे में जॉब तलाश रहे युवाओं के लिए खुशी की खबर है। भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सहायक लोको पायलट के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (www.rrbcdg.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पहले 11 मई 2025 थी, लेकिन उसे बढ़ाकर अब 19 मई 2025 कर दिया गया है। जिससे आवेदन करने से छूटे उम्मीदवारों के लिए एक और सुनहरा अवसर मिल गया है।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 9970 पदों को भरा जाएगा।

आवेदन तिथि
आवेदक 19 मई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान 21 मई 2025 (रात 11:59 बजे) तक किया जा सकता है। जबकि फॉर्म में त्रुटि सुधारने के लिए उम्मीदवारों को 22 मई से 31 मई 2025 तक का समय मिलेगा।

आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत उम्मीदवारों के पास मैट्रिकुलेशन/SSLC के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI या 3 वर्षीय डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, ट्रांसजेंडर, ईबीसी और पूर्व सैनिकों के लिए शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है।

चयन प्रक्रिया
सहायक लोको पायलट (ALP) के पदों पर चयन चार चरणों में होगा। प्रथम चरण में CBT-1 परीक्षा होगी, जिसमें 60 मिनट में 75 प्रश्न पूछे जाएंगे और 1/3 नकारात्मक अंकन होगा। इसके बाद CBT-2 परीक्षा होगी, जिसमें 2 घंटे 30 मिनट में 175 प्रश्न हल करने होंगे, इसमें भी 1/3 नेगेटिव मार्किंग होगी। CBT-2 में सफल उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) देना होगा, जिसमें कोई नकारात्मक अंकन नहीं है। अंत में दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण होंगे।

ऐसे करें आवेदन

  1. सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट (www.rrbcdg.gov.in) पर जाएं।
  2. वेबसाइट पर जाकर “New Registration” पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी भरकर पंजीकरण करें।
  3. पंजीकरण के बाद, आवेदन पत्र में सभी आवश्यक जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, व्यक्तिगत जानकारी, आदि भरें।
  4. अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें, जैसा कि वेबसाइट पर निर्देशित है।
  5. भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग करें।
  6. अब आवेदन पत्र को सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट ले लें।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top