ndian Railways (Img: Google)

Railway Apprentice Recruitment 2025: जल्द शुरू होंगे आवेदन, यहां जानें योग्यता और आवेदन का तरीका

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

New Delhi: रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका सामने आया है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) द्वारा ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railway) में अप्रेंटिसशिप के 3115 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

इस भर्ती के अंतर्गत हावड़ा, सियालदह, मालदा, आसनसोल, जमालपुर समेत कई डिवीजनों में अप्रेंटिस पदों को भरा जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी 14 अगस्त 2025 से लेकर 13 सितंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

जानिये क्या है पात्रता?

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा (10+2 पैटर्न) पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा, अभ्यर्थी के पास NCVT या SCVT से मान्यता प्राप्त संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों जैसे SC/ST/OBC/PwBD और महिलाओं को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

इतना लगेगा आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन करते समय 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि SC/ST, PwBD और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन पूरी तरह से निशुल्क रहेगा।

भर्ती पदों का विवरण

हावड़ा डिवीजन: 659 पद
लिलुआ वर्कशॉप: 612 पद
सियालदह डिवीजन: 440 पद
कांचरापाड़ा वर्कशॉप: 187 पद
मालदा डिवीजन: 138 पद
आसनसोल डिवीजन: 412 पद
जमालपुर वर्कशॉप: 667 पद

क्या होगी चयन प्रक्रिया?

चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट आधारित होगी। अभ्यर्थियों का चयन 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के औसत के आधार पर किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (DV) के लिए बुलाया जाएगा। डॉक्युमेंट सत्यापन के पश्चात मेडिकल परीक्षण में सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया कैसे करें

  1. आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org पर जाएं।
  2. होमपेज पर “Apprentice Recruitment 2024” लिंक पर क्लिक करें।
  3. रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
  4. मांगी गई सभी जानकारी भरें।
  5. जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें।
  6. शुल्क का भुगतान करें (अगर लागू हो)।
  7. आवेदन पत्र सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top