नई दिल्ली: राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) ने फील्ड अटेंडेंट और इलेक्ट्रीशियन सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों के लिए की जा रही हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनएमडीसी की आधिकारिक वेबसाइट (www.nmdc.co.in) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या
इस भर्ती के माध्यम से 1000 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
फील्ड अटेंडेंट और इलेक्ट्रीशियन पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती अभियान किरंदुल और बचेली (छत्तीसगढ़) और डोनीमलाई (कर्नाटक) में स्थित अपनी लौह अयस्क खदानों के लिए है।
आवेदन तिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 मई 2025 से शुरू होगी और 14 जून 2025 को समाप्त होगी। आवेदन लिंक 25 मई को सुबह 10:00 बजे से 14 जून को रात 11:59 बजे तक “करियर” सेक्शन के अंतर्गत उपलब्ध रहेगा।
शैक्षणिक योग्यता
बीएससी, डिप्लोमा या आईटीआई योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
आयु सीमा
भारत सरकार के नियमों के अनुसार एनएमडीसी की भर्ती में कुछ उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाती है। अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लोगों को 5 साल की उम्र में छूट मिलेगी, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमी लेयर (OBC) को 3 साल की छूट दी जाएगी। इसके अलावा, दिव्यांग (PwBD) और भूतपूर्व सैनिकों को भी तय नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।
जो लोग पहले से NMDC में काम कर रहे हैं (विभागीय उम्मीदवार), उन्हें भी कंपनी के नियमों के मुताबिक उम्र में छूट मिलेगी। इसके अलावा, अगर कोई उम्मीदवार राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले चुका है, तो उसे भी 5 साल की छूट मिल सकती है, लेकिन यह सरकार के नियमों के अनुसार तय होगा।
ऐसा होगा चयन
इस भर्ती में चयन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में OMR आधारित टेस्ट या कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगा, जो 100 अंकों का होगा। इस टेस्ट में उम्मीदवारों के ज्ञान और योग्यता की जांच की जाएगी।
दूसरे चरण में शारीरिक योग्यता परीक्षण या ट्रेड टेस्ट होगा, जो सिर्फ क्वालीफाइंग (उत्तीर्ण करने योग्य) होगा। इसका मतलब है कि इसमें पास होना जरूरी है, लेकिन इसके अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाएंगे। अंतिम चयन पहले चरण की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
इन आवश्यक दस्तावेज को रखे तैयार
• हाल ही का पासपोर्ट आकार का फोटो
• मैट्रिकुलेशन (10वीं) प्रमाण पत्र
• योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र
• जाति या श्रेणी प्रमाण पत्र (जैसा लागू हो)
• विकलांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
• स्कैन किए गए हस्ताक्षर
ऐसे करें आवेदन
• पहले आप वेबसाइट www.nmdc.co.in पर जाएं और “Career” सेक्शन खोलें।
• अब ऑनलाइन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
• 150 रुपये शुल्क का भुगतान UPI/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग से करें (SBI Collect)।
• आवेदन संख्या और ट्रांजैक्शन नंबर वाला पेज प्रिंट कर लें।
• भुगतान असफल होने पर 10 दिन में पैसा लौटेगा, लेकिन प्रक्रिया दोबारा करनी होगी।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक और एनएमडीसी विभागीय उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। छूट के प्रमाण के रूप में प्रासंगिक दस्तावेज अपलोड किए जाने चाहिए।