Bhopal: मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने प्लांट असिस्टेंट भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार कंपनी की वेबसाइट (mppgcl.mp.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन तिथि
इस पद के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 1 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या
इस भर्ती के माध्यम से कुल 90 पदों को भरा जाएगा। इनमें मैकेनिकल शाखा में 53 पद और इलेक्ट्रिकल शाखा में 37 पद शामिल हैं। मैकेनिकल ट्रेड में सामान्य वर्ग के लिए 14, अनुसूचित जाति के लिए 9, अनुसूचित जनजाति के लिए 11, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 14 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 5 पद निर्धारित किए गए हैं।
योग्यता
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (10वीं) पास होना चाहिए। इसके साथ-साथ संबंधित ट्रेड जैसे फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन आदि में नियमित आईटीआई (NCVT/SCVT) प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को मान्य माना जाएगा जिनकी आईटीआई मान्यता प्राप्त संस्थान से पूरी की गई हो।
आईटीआई में न्यूनतम अंकों की शर्त भी निर्धारित की गई है। सामान्य वर्ग (UR) और एमपी-ओबीसी उम्मीदवारों के लिए यह न्यूनतम 65%, एमपीपीजीसीएल कर्मचारियों के लिए 60%, जबकि एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 55% अंक आवश्यक हैं।
परीक्षा पैटर्न
इस भर्ती की परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें से 75 प्रश्न संबंधित ट्रेड (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) से और 25 प्रश्न सामान्य ज्ञान एवं सामान्य योग्यता से होंगे। पूरी परीक्षा अधिकतम 100 अंकों की होगी। प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार का रहेगा और इसमें कोई नकारात्मक अंकन (Negative Marking) नहीं होगा। परीक्षा का माध्यम द्विभाषी-हिंदी और अंग्रेजी-रहेगा, जिससे सभी वर्ग के उम्मीदवारों को सुविधा मिल सके।
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी। यानी चयन पूरी तरह से CBT में प्राप्त प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाएं.
- फिर उम्मीदवार “Career” सेक्शन पर क्लिक करें.
- संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें.
- फिर लॉगिन करके बाकी सभी डिटेल्स भरें.
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस का भुगतान करें.
- आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालकर सेव रखें.
