युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका

नौकरियां ही नौकरियांः युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका

आज के समय में अधिकतर लोगों का सपना होता है अच्छी सरकारी नौकरी करने का। कई लोग इसके लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ आपके लाया है देश की अलग-अलग संस्थानों में नौकरी से जुड़ी जानाकारियां।

नई दिल्लीः आइए नजर डालते हैं दिल्ली विश्वविद्यालय, NIT, NPCIL और सेंट्रल कोलफिल्ड्स लिमिटेड जैसी संस्थानों में वैकेंसी से जुड़ी जानकारी के बारे में।

राजधानी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय

पद :- असिस्टेंट प्रोफेसर
पदों की संख्या :- 63
अंतिम तिथि :- 2 नवंबर 2019
शैक्षणिक योग्यता :- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट/पीएचडी या समकक्ष योग्यता
वेबसाइटः- rajdhanicollege.ac.in

NPCIL

पद :- स्टेनो व अन्य पद
पदों की संख्या :- 107
अंतिम तिथि :- 6 नवंबर 2019
शैक्षणिक योग्यता :- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से ग्रेजुएट/डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता
वेबसाइटः- npcilcareers.co.in

सेंट्रल कोलफिल्ड्स लिमिटेड (CCL)

पद :- जूनियर ओवरमैन
पदों की संख्या :- 75
अंतिम तिथि :- 10 नवंबर 2019
शैक्षणिक योग्यता :- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से माइनिंग में प्रासंगिक सर्टिफिकेट या समकक्ष योग्यता
वेबसाइटः- centralcoalofficialfields.in

Back To Top