Symbolic picture (Img: Google)

Job Alert: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 4987 पदों पर भर्ती, इन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

New Delhi: देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव के पदों पर बंपर भर्ती की घोषणा की है। कुल 4987 पदों के लिए यह भर्ती की जा रही है, जिसमें देशभर से योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 17 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। वहीं, फीस भुगतान की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2025 तय की गई है।

शैक्षणिक योग्यता और वेतनमान

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं (मैट्रिकुलेशन) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा अन्य निर्धारित योग्यता मानदंडों को भी पूरा करना जरूरी है। चयनित उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के वेतनमान के अनुसार 21,700 रुपये से 69,100 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। साथ ही अन्य भत्तों का लाभ भी मिलेगा।

आयु सीमा और छूट

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 17 अगस्त 2025 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी। एससी/एसटी वर्ग को 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष की छूट प्राप्त होगी।

क्या होगी चयन प्रक्रिया?

चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी-

  1. टियर-1 परीक्षा: इस चरण में 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य जागरूकता, गणितीय अभिक्षमता, रीजनिंग, अंग्रेजी और सामान्य अध्ययन से प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 1 घंटा होगी और हर गलत उत्तर पर एक-तिहाई अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
  2. टियर-2 परीक्षा: टियर-1 में सफल उम्मीदवारों को टियर-2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जो 50 अंकों की होगी और इसमें भी 1 घंटे का समय मिलेगा।
  3. इंटरव्यू: टियर-2 में सफल उम्मीदवारों का 50 अंकों का इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवार इंटेलिजेंस ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  2. होमपेज पर दिए गए “IB Security Assistant/Executive Recruitment 2025” के लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें।
  3. मांगी गई सभी व्यक्तिगत जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज जैसे फोटो, हस्ताक्षर आदि अपलोड करें।
  4. निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
  5. अंतिम रूप से फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए उसका एक प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top