नई दिल्ली: इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) में नौकरी का गोल्डन चांस है। कोस्ट गार्ड ने 2027 बैच के लिए असिस्टेंट कमांडेंट की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और पात्र पुरुष उम्मीदवार (joinindiancoastguard.cdac.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत इंडियन कोस्ट गार्ड में कुल 170 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें सबसे अधिक 140 पद जनरल ड्यूटी (GD) के लिए हैं, जबकि 30 पद टेक्निकल शाखा (जिसमें इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं) के लिए निर्धारित किए गए हैं।
इन पदों पर होगीं भर्तियां
ये भर्तियां जनरल ड्यूटी (GD), टेक्निकल मैकेनिकल और टेक्निकल इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच के लिए की जाएंगी।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 21 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जिसकी गणना 1 जुलाई 2026 के आधार पर की जाएगी। इसके अनुसार, उम्मीदवारों की जन्मतिथि 1 जुलाई 2001 से 30 जून 2005 के बीच होनी चाहिए।
आवेदन तिथि
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है, उम्मीदवार 23 जुलाई 2025 रात 11:30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट कमांडेंट जनरल ड्यूटी (GD) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60% अंकों के साथ स्नातक (बैचलर) डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, बारहवीं कक्षा में गणित और भौतिकी (Maths & Physics) विषयों का अध्ययन अनिवार्य है।
टेक्निकल ब्रांच (इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स) के लिए उम्मीदवारों के पास बीई/बी.टेक की डिग्री संबंधित विषय में होनी चाहिए और 12वीं में भी मैथ्स व फिजिक्स की पढ़ाई की हो।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹300 आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। जबकि एससी (SC) और एसटी (ST) वर्ग के उम्मीदवारों से कोई फीस नहीं ली जाएगी। शुल्क भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले उम्मीदवार joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं।
2. “New Registration” ऑप्शन पर क्लिक करके नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि से पंजीकरण करें।
3. रजिस्ट्रेशन के बाद दिए गए यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें।
4. सभी जरूरी जानकारी जैसे व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता, कैटेगरी आदि भरें।
5. फोटो, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ निर्धारित फॉर्मेट और साइज में अपलोड करें।
6. कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड से भुगतान करें (यदि लागू हो)।
सभी जानकारी जांचने के बाद फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ लें। और जॉब से संबंधित जानकारी के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड की वेबसाइट पर जाएं।