CEE Result

इंडियन आर्मी अग्निवीर CEE रिजल्ट 2025 जारी, 8-9 नवंबर को होंगे फिजिकल टेस्ट, मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

New Delhi: इंडियन आर्मी में भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है। इंडियन आर्मी ने अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) 2025 का रिजल्ट आज ऑनलाइन जारी कर दिया है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट [joinindianarmy.nic.in](https://joinindianarmy.nic.in) पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अग्निवीर CEE परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को भर्ती के अगले चरण, यानी फिजिकल टेस्ट (शारीरिक परीक्षा) के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
इंडियन आर्मी अग्निवीर CEE 2025 रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
1. सबसे पहले इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट [joinindianarmy.nic.in](https://joinindianarmy.nic.in) पर जाएं।
2. होमपेज पर ‘CEE Result 2025’ से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
3. आपके सामने विभिन्न रीजनों के लिए मेरिट लिस्ट के पीडीएफ लिंक खुल जाएंगे।
4. जिस भी रिजन की मेरिट लिस्ट देखनी है, उस लिंक पर क्लिक करें।
5. पीडीएफ फाइल डाउनलोड करके उसमें अपना रोल नंबर चेक करें।

अगला चरण: फिजिकल टेस्ट
CEE परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट में भाग लेना होगा, जो 8 और 9 नवंबर 2025 को प्रस्तावित है। फिजिकल टेस्ट में रनिंग, लंबाई, सीने की माप आदि परीक्षण शामिल होंगे।

फिजिकल योग्यता इस प्रकार होगी
लंबाई: न्यूनतम 169 सेमी
सीना: सामान्य 77 सेमी, फुलाव के साथ 82 सेमी
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को निर्धारित मानकों में छूट दी जाएगी। इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी उम्मीदवार नीचे दिए गए भर्ती नोटिफिकेशन या इमेज से प्राप्त कर सकते हैं।

किन-किन पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इंडियन आर्मी में विभिन्न पदों पर अग्निवीरों की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें शामिल हैं:
1. अग्निवीर (जनरल ड्यूटी)
2. अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं और 8वीं पास)
3. अग्निवीर टेक्नीशियन
4. अग्निवीर जीडी (महिला मिलिट्री पुलिस)
5. अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल (SKT)
6. सोल्जर टेक (नर्सिंग असिस्टेंट)
7. हवलदार एजुकेशन (आईटी, साइबर, ऑप्स, भाषा विशेषज्ञ)
8. सिपाही (फार्मा)
9. JCO RT (पंडित, मौलवी, ग्रंथी, पादरी, बुद्धिस्ट आदि)
10. JCO कैटरिंग
11. हवलदार सर्वे ऑटो कार्टो

ऐसे तैयारी करें फिजिकल टेस्ट की
रिजल्ट घोषित होने के साथ ही अब उम्मीदवारों के पास फिजिकल टेस्ट के लिए लगभग ढाई महीने का समय है। इस दौरान उन्हें अपनी शारीरिक फिटनेस, रनिंग और मेडिकल मानकों पर विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि वे अगले चरण में भी सफलता हासिल कर सकें।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top