IIT JAM 2026

IIT JAM 2026 का रजिस्ट्रेशन 5 सितंबर से शुरू, जानें अंतिम तिथि और जरूरी विवरण

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

New Delhi: IIT JAM 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 5 सितंबर 2025 से शुरू होगी, जिसकी जानकारी आईआईटी बॉम्बे ने अपने आधिकारिक नोटिस में दी है। यह प्रवेश परीक्षा उन छात्रों के लिए है जो आईआईटी और आईआईएससी में एमएससी और इंटीग्रेटेड एमएससी-पीएचडी कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन पोर्टल jam2026.iitb.ac.in पर किए जा सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2025 है।

आईआईटी और आईआईएससी में 3000 सीटों पर होगा एडमिशन

आईआईटी जैम 2026 के माध्यम से शैक्षणिक वर्ष 2026-27 में 22 आईआईटी संस्थानों में लगभग 3000 सीटों पर पोस्टग्रेजुएट (पीजी) कोर्स में दाखिला मिलेगा। यह परीक्षा 15 फरवरी 2026 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी और इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एक ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करनी चाहिए या फिर वे ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे हों।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईआईटी बॉम्बे ने इस परीक्षा के लिए सभी महत्वपूर्ण तिथियों का भी ऐलान कर दिया है। इसके तहत आवेदन पत्र 5 सितंबर से भरे जा सकेंगे, और परीक्षा की तिथि 15 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है।

आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता और शुल्क

आईआईटी जैम 2026 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए या फिर वे ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में हों। उम्मीदवारों की आयु पर कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन उन्हें परीक्षा के दौरान अपनी डिग्री पूरी करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।

आईआईटी जैम 2026 की परीक्षा शुल्क एक पेपर के लिए एससी/एसटी, महिलाओं और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये रखी गई है। वहीं, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एक पेपर का शुल्क 2000 रुपये है। दो पेपर के लिए शुल्क एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 1350 रुपये और अन्य उम्मीदवारों के लिए 2700 रुपये होगा। इसके अलावा, परीक्षा शहर, पेपर, या जेंडर में बदलाव करने के लिए 300 रुपये शुल्क लिया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तिथि: 5 सितंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 12 अक्टूबर 2025
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि: 5 जनवरी 2026
परीक्षा की तिथि: 15 फरवरी 2026
रिजल्ट की घोषणा: 20 मार्च 2026

आवेदन प्रक्रिया

आईआईटी जैम 2026 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। उम्मीदवारों को सबसे पहले jam2026.iitb.ac.in पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा। इसके बाद, आवश्यक विवरण भरने और शुल्क जमा करने के बाद आवेदन पत्र को अंतिम रूप से सबमिट किया जा सकेगा। उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2025 है, जिसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top