Section-Specific Split Button

ICSE, ISC Board Result 2021: CISCE बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम घोषित, जानिए कैसे करें चेक

काउंसिल फॉर इंडियन स्‍कूल सर्टिफिकेट एग्‍जाम (CISCE) ने ICSE 10th, ISC 12th बोर्ड रिजल्‍ट जारी कर दिया है। जानिए कैसे आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

नई दिल्लीः CISCE बोर्ड ने आज ICSE कक्षा 10 और ISC कक्षा 12 बोर्ड परिणाम 2021 घोषित कर दिए हैं। जिन छात्रों ने इस साल बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था वे सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

आईसीएसई और आईएससी परिणाम 2021 दोपहर 3 बजे घोषित किए गए। CISCE ने शुक्रवार 23 जुलाई, 2021 को कक्षा 10 और 12 दोनों के परिणाम घोषित करने की तारीख और समय की जानकारी दी थी।

ICSE में 99.98 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। वहीं, ISC का पास पर्सेंटेज 99.76 फीसदी है। ICSE के परिणामों के मुताबिक छात्र और छात्राओं, दोनों का पास परसेंटेज 99.98 फीसदी रहा है। वहीं, ISC में छात्रों का पास परसेंटेज 99.86 फीसदी और छात्राओं का पास परसेंटेज 99.66 फीसदी रहा है।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी