IBPS RRB भर्ती 2025: 13217 पदों पर बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

New Delhi: बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह खबर किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सेलेक्शन (IBPS) ने रीजनल रूरल बैंकों (RRB) में 13217 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी हैऔर इच्छुक उम्मीदवार 21 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती विवरण: कौन-कौन से पद शामिल हैं?

इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिनमें शामिल हैं:
1. मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क)- 7972 पद
2. ऑफिसर स्केल-I (PO)
3. ऑफिसर स्केल-II- IT ऑफिसर, CA ऑफिसर, लॉ ऑफिसर, ट्रेजरी मैनेजर, जनरल बैंकिंग ऑफिसर
4. ऑफिसर स्केल-III- अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पद
यह भर्ती ग्रेजुएट्स से लेकर प्रोफेशनल डिग्री होल्डर्स तक के लिए सुनहरा मौका लेकर आई है।

शैक्षणिक योग्यता

मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क)
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री अनिवार्य है।

ऑफिसर स्केल-I (PO)
1. ग्रेजुएशन आवश्यक, अनुभव की आवश्यकता नहीं।

ऑफिसर स्केल-II
1. IT ऑफिसर: इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर/आईटी में 50% के साथ ग्रेजुएशन और 1 साल का अनुभव
2. CA ऑफिसर: सीए की परीक्षा उत्तीर्ण और 1 वर्ष का अनुभव
3. लॉ ऑफिसर: LLB में 50% अंकों के साथ डिग्री और 2 वर्ष का अनुभव
4. जनरल बैंकिंग ऑफिसर: किसी भी स्ट्रीम में 50% अंकों के साथ स्नातक और 2 वर्ष का अनुभव
5. ट्रेजरी मैनेजर: CA या MBA (फाइनेंस) और 1 वर्ष का अनुभव

ऑफिसर स्केल-III
1. 5 साल के बैंकिंग अनुभव के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री आवश्यक है।

महत्वपूर्ण तिथियां

1. आवेदन प्रारंभ: 1 सितंबर 2025
2. आवेदन की अंतिम तिथि: 21 सितंबर 2025
3. प्रीलिम्स परीक्षा: नवंबर 2025
4. मेन परीक्षा: जनवरी-फरवरी 2026

क्या है आवेदन शुल्क ?

1. SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के लिए: ₹175
2. अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए: ₹850
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

आयु सीमा

1. ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क): 18 से 28 वर्ष
2. ऑफिसर स्केल-I: 18 से 30 वर्ष
3. ऑफिसर स्केल-II: 21 से 32 वर्ष
4. ऑफिसर स्केल-III: 21 से 40 वर्ष

आरक्षण और आयु में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

कैसे करें आवेदन ?

उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट [ibps.in](https://ibps.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
1. सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर Apply Online for CRP RRBs लिंक पर क्लिक करें
2. उसके बाद रजिस्ट्रेशन करें, फॉर्म भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
3. फिर शुल्क जमा कर फाइनल सब्मिशन करें।
4. इन सब के बाद आवेदन की प्रति सेव करें।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top