नई दिल्ली: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जीएनसीटीडी में नर्सिंग ऑफिसर के 1507 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं।
उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट (dsssb.delhi.gov.in) पर जाकर देख सकते हें। परीक्षा में कुल 35,965 उम्मीदवार शामिल हुए।
बता दें कि नर्सिंग ऑफिसर के इन पदों के लिए टियर-1 परीक्षा विभिन्न तिथियों-12, 13, 14, 16 अगस्त, 5, 6 सितंबर, 6 अक्तूबर और 24 अक्तूबर 2024 को अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित की गई थी।
अनंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की संख्या
लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों और पात्रता शर्तों को ध्यान में रखते हुए कुल 1394 उम्मीदवारों को अनंतिम रूप से चयनित किया गया है। इनमें सामान्य (UR) श्रेणी से 670 उम्मीदवार शामिल हैं, जिसमें PwBD श्रेणी के 14 उम्मीदवार (OH-10, MD-03 और Autism-01) भी शामिल हैं।
ईडब्ल्यूएस श्रेणी से 108, ओबीसी से 412 उम्मीदवार, जिनमें PwBD श्रेणी के 2 उम्मीदवार (OH-01 और MD-01) शामिल हैं, एससी से 106 उम्मीदवार, जिसमें PwBD श्रेणी के 2 उम्मीदवार (OH-02) और एसटी से 98 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है।
आगे की प्रक्रिया
यह चयन अनंतिम है और उम्मीदवारों की पात्रता की अंतिम जांच के पश्चात ही नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज और शर्तें पूरी करनी होंगी।