Delhi HC Vacancy: हाईकोर्ट में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ये भी करें अप्लाई

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

नई दिल्ली: 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए जॉब का सुनहरा अवसर है। दरअसल दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने दिल्ली उच्च न्यायालय में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट (dsssb.delhi.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन तिथि

आवेदन प्रक्रिया 26 अगस्त से चालू है। इच्छुक उम्मीदवार 24 सितंबर रात 11 बजे तक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 334 पद भरे जाएंगे।

इन पदों पर होगी भर्तियां

1. कोर्ट अटेंडेंट : 295 पद

2. कोर्ट अटेंडेंट (S) : 22 पद

3. कोर्ट अटेंडेंट (L) : 1 पद

4. रूम अटेंडेंट (H) : 13 पद

5. सिक्योरिटी अटेंडेंट : 3 पद

शैक्षिक योग्यता व अनुभव

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही, आवेदक के पास लाइट मोटर व्हीकल (LMV) का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। इस भर्ती में उन अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी जो वर्तमान में भारतीय सशस्त्र बल (Indian Armed Forces) या केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में ड्राइवर के पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा, कम से कम 2 साल का कार्य अनुभव भी आवश्यक है। सभी योग्यता मानदंडों की गणना 24 सितंबर 2025 की तिथि के आधार पर की जाएगी।

 आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए सामान्य अभ्यर्थियों को ₹100 आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और पूर्व सैनिकों को शुल्क से छूट प्रदान की गई है।

 आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in/ पर जाना होगा

नए उम्मीदवार “Click Here for New Registration” पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें, जबकि पहले से पंजीकृत उम्मीदवार सीधे “Click to Sign In” पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट करें।

पोस्ट कोड का चयन करके संबंधित पद पर आवेदन शुरू करें।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top