New Delhi: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की प्रतिष्ठित भर्ती परीक्षा PO (Probationary Officer) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता पाई है, उनके लिए अब अगला पड़ाव मुख्य परीक्षा (Mains) है। SBI ने आधिकारिक तौर पर यह घोषित कर दिया है कि SBI PO Mains Exam 2025 का आयोजन 13 सितंबर को सुबह की पाली में किया जाएगा।
यह जानकारी बैंक के सेंट्रल रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन डिपार्टमेंट की ओर से साझा की गई है। साथ ही यह भी कहा गया है कि मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड और जरूरी दिशानिर्देश जल्द ही SBI की आधिकारिक वेबसाइट [sbi.co.in](https://sbi.co.in) पर जारी किए जाएंगे।
प्रीलिम्स पास करने वाले ही होंगे शामिल
यह मुख्य परीक्षा उन्हीं उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने हाल ही में आयोजित SBI PO Prelims Exam 2025 में सफलता प्राप्त की है। प्रीलिम्स परीक्षा 2, 4 और 5 अगस्त को देशभर में आयोजित की गई थी, और इसका परिणाम 1 सितंबर को जारी किया गया था। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 541 पदों को भरा जाना है, जिनमें 500 नियमित और 41 बैकलॉग पद शामिल हैं।
तीन चरणों में होती है पूरी चयन प्रक्रिया
SBI PO भर्ती प्रक्रिया को तीन चरणों में विभाजित किया गया है
1. प्रीलिम्स परीक्षा
2. मुख्य परीक्षा (Mains)
3. साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू
मुख्य परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को तीसरे चरण में व्यक्तित्व मूल्यांकन के लिए बुलाया जाएगा। इसमें पहले साइकोमेट्रिक टेस्ट होगा, फिर 20 अंकों का ग्रुप डिस्कशन और अंत में 30 अंकों का इंटरव्यू लिया जाएगा। अंतिम चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, जिसमें मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू दोनों के अंकों को 100 अंकों के स्केल पर सामान्य किया जाएगा।
कैसा होगा SBI PO Mains का पैटर्न
SBI PO की मुख्य परीक्षा दो भागों में आयोजित होगी:
1. ऑब्जेक्टिव टेस्ट
रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड- 40 प्रश्न (60 अंक)
डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन- 30 प्रश्न (60 अंक)
जनरल/इकॉनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस- 60 प्रश्न (60 अंक)
अंग्रेज़ी भाषा- 40 प्रश्न (20 अंक)
2. डिस्क्रिप्टिव टेस्ट
इस भाग में उम्मीदवारों को तीन प्रश्न हल करने होंगे
ईमेल लेखन
रिपोर्ट लेखन
सिचुएशन एनालिसिस या प्रेसी राइटिंग
मुख्य परीक्षा की कुल मार्किंग 250 अंकों की होगी। इसमें 1/4 की नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी।
जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड
SBI ने स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश आधिकारिक पोर्टल पर जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे लगातार वेबसाइट पर चेक करते रहें ताकि किसी भी जरूरी सूचना से चूक न हो।