BSSC Sports Coach Recruitment: बिहार में स्पोर्ट्स कोच के पदों पर बंपर जॉब, तुरंत करें अप्लाई

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Patna: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने स्पोर्ट्स ट्रेनर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (bssc.bihar.gov.in) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन तिथि
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 11 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत स्पोर्ट्स ट्रेनर (क्रीड़ा प्रशिक्षक) के 379 पदों पर भर्ती की जानी है। उम्मीदवार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और खेल उपलब्धियों के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) की डिग्री होनी चाहिए।

तकनीकी योग्यता
उम्मीदवार के पास निम्न में से किसी एक संस्था से स्पोर्ट्स कोचिंग (Sports Coaching) में डिप्लोमा या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए।
नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (NSNIS), भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा संचालित।
लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान, ग्वालियर।
केन्द्रीय खेल विश्वविद्यालय।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से मान्यता प्राप्त किसी खेल विश्वविद्यालय या बिहार विश्वविद्यालय से समकक्ष योग्यता।

खेल उपलब्धि (Sports Achievement)
उम्मीदवार ने इनमें से कोई एक उपलब्धि हासिल की हो-
1. किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया हो।
2. किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो।
3. ओलंपिक, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल, विश्व या एशियाई चैंपियनशिप जैसी मान्यता प्राप्त प्रतियोगिताओं में भाग लिया हो।
4. अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय/ जूनियर/राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कम से कम 2 बार भाग लिया हो।
5. अंतर-सेवा प्रतियोगिता/अखिल भारतीय पुलिस खेल/अंतर रेलवे चैंपियनशिप में कम से कम 3 बार भाग लिया हो।

ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं।
2. अब “New Registration” पर क्लिक करके नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल ID भरें।
3. इसके बाद, रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड से लॉगिन करें और अपनी पूरी जानकारी ध्यान से भरें।
4. अब फोटो, हस्ताक्षर और जरूरी प्रमाणपत्र स्कैन करके अपलोड करें।
5. अपनी श्रेणी के अनुसार फीस ऑनलाइन माध्यम से भरें।
6. सभी विवरण जांचने के बाद फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट सुरक्षित रखें।

आयु सीमा
कोटि अधिकतम आयु सीमा
अनारक्षित (पुरुष) 37 वर्ष
पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला) 40 वर्ष
अनारक्षित (महिला) 40 वर्ष
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला) 42 वर्ष
सभी कोटि के दिव्यांग अभ्यर्थी उपर्युक्त कोटिवार अधिकतम आयु सीमा के अतिरिक्त 10 वर्ष की छूट

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top