नई दिल्ली: बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। दरअसल बैंक ऑफ बड़ौदा ने देशभर के योग्य ग्रेजुएट के लिए लोकल बैंक ऑफिसर के पदों पर ढेरों जॉब निकाली है। इच्छुक अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत 2500 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आवेदन तिथि
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है और उम्मीदवार 27 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होना आवश्यक है। साथ ही, उम्मीदवार के पास किसी बैंक या वित्तीय संस्था में कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए। चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट, इंजीनियरिंग या मेडिकल में पेशेवर योग्यता रखने वाले भी पात्र हैं।
आवेदकों पास भारतीय रिजर्व बैंक की द्वितीय अनुसूची में सूचीबद्ध किसी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में अधिकारी के रूप में कम से कम एक वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए
आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य (General), ईडब्ल्यूएस (EWS) और ओबीसी (OBC) वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग (PwBD) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा और यह गैर-वापसी योग्य (non-refundable) होगा।
ऐसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा, साइकोमेट्रिक टेस्ट, लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और/या इंटरव्यू शामिल होंगे। जो उम्मीदवार ऑनलाइन परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें आगे भाषा दक्षता परीक्षा (Language Proficiency Test) के लिए बुलाया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं।
2. अब ‘Recruitment of Local Bank Officer 2025’ लिंक चुनें।
3. नाम, मोबाइल और ईमेल भरकर ओटीपी से वेरीफाई करें।
4. जरूरी जानकारी जैसे एजुकेशन, अनुभव आदि भरें।
5. फोटो, सिग्नेचर आदि अपलोड करें।
6. अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन शुल्क भरें।
7. आवेदन पूरा के बाद, आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें।