ASRB Recruitment: एएसआरबी में कई पदों पर नौकरियां, अभी करें आवेदन

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

नई दिल्ली: कृषि से जुड़े क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) ने जॉब की तलाश कर रहे उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (www.asrb.org.in)) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों को विभिन्न परीक्षा स्तरों पर उत्तीर्ण होना होगा।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के माध्यम से 582 पदों को भरा जाएगा।

आवेदन तिथि
इच्छुक उम्मीदवार 21 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 अप्रैल 2025 से चालू है। प्रारंभिक परीक्षा 2 से 4 सितंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि एआरएस, एसएमएस और एसटीओ पदों के लिए मुख्य परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को निर्धारित की गई है।

इन पदों पर होगी भर्तियां
1. सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (SMS)
2. सीनियर टेक्निकल ऑफिसर (STO)
3. नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET)
4. एग्रीकल्चर रिसर्च सर्विस (ARS)

शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा
कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) द्वारा आयोजित एनईटी, एआर एआरएस, एसएमएस और एसटीओ परीक्षा 2025 के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है। एनईटी के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है। एआरएस के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित है। एसएमएस और एसटीओ पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) द्वारा आयोजित एसएमएस, एसटीओ, एआरएस और नेट पदों के लिए आवेदन शुल्क पद व श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है। अनारक्षित (यूआर) श्रेणी के उम्मीदवारों को नेट के लिए 1000 रुपये, जबकि ईडब्ल्यूएस/ओबीसी को 500 रुपये देने होंगे। एआरएस/एसएमएस/एसटीओ पदों के लिए ईडब्ल्यूएस/ओबीसी को 800 रुपये का शुल्क देना होगा।

इस भर्ती परीक्षा से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top