Lucknow: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने युवाओं के लिए शानदार अवसर की घोषणा की है। बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर (SI), प्लाटून कमांडर और महिला बटालियन के कुल 4543 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 12 अगस्त 2025 से 11 सितंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
- सब इंस्पेक्टर सिविल पुलिस (पुरुष/महिला) के पद में 4242 वैकेंसी
- प्लाटून कमांडर PAC के पद 135 वैकेंसी
- प्लाटून कमांडर स्पेशल फोर्स के पद में 60 वैकेंसी
- सब इंस्पेक्टर महिला बटालियन के पद में 106 वैकेंसी
कुल वैकेंसीः 4543
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
शारीरिक योग्यता
पुरुष उम्मीदवार
हाइट: 168 सेमी
सीना: 79 सेमी (फुलाकर 84 सेमी)
महिला उम्मीदवार
हाइट: 152 सेमी
आयु सीमा
न्यूनतम: 21 वर्ष
अधिकतम: 28 वर्ष
OBC, SC/ST को नियमानुसार छूट मिलेगी। सामान्य वर्ग को भी 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
GEN/OBC/EWS: 500 रुपए
SC/ST: 400 रुपए
सैलरी स्ट्रक्चर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चयनित उम्मीदवार को पे बैंड 9300-34800 रुपए + ग्रेड पे 4200 रुपए के अनुसार वेतन दिया जाएगा।
सिलेक्शन प्रोसेस
- लिखित परीक्षा
- शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
- शारीरिक मापदंड परीक्षण (PST)
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल परीक्षण
एग्जाम पैटर्न
- जनरल हिंदी विषय में 40 प्रश्न 100 अंक के।
- लॉ/संविधान/सामान्य ज्ञान विषय में 40 प्रश्न 100 अंक के।
- न्यूमेरिकल व मेंटल एबिलिटी विषय में 40 प्रश्न 100 अंक के।
- इंटेलिजेंस/रीजनिंग टेस्ट में 40 प्रश्न 100 अंक के।
आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
- OTR (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) करें और मोबाइल नंबर, ईमेल ID दर्ज करें।
- डिजीलॉकर से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त करें।
- लॉगइन करके फॉर्म भरें।
- लाइव फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- पदों की प्राथमिकता चुनें और फीस भरें।
- फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट लें।
नोट: आवेदन भरते समय सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी और इंटरनेट कनेक्शन तैयार रखें, ताकि प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।