Symbolic picture (Source-Google)

UPSBCL भर्ती 2025: असिस्टेंट इंजीनियर के 57 पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे होगा चयन?

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Lucknow: उत्तर प्रदेश स्टेट ब्रिज कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPSBCL) ने इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए बड़ी भर्ती निकाली है। विभाग ने असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल और मैकेनिकल) के कुल 57 रिक्त पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन GATE स्कोर, मेरिट और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। ऐसे में इस भर्ती अभियान के लिए इच्छुक और उचित योग्यता रखने वाले अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण

UPSBCL की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के लिए 50 पद और असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिकल) के लिए 7 पद निर्धारित किए गए हैं। इन पदों के लिए अभ्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि

उत्तर प्रदेश स्टेट ब्रिज कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPSBCL) में असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल और मैकेनिकल) बनने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 7 अगस्त 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट (https://bridgecorporationltd.com) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

क्या है शैक्षणिक योग्यता?

इस भर्ती अभियान के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री (AICTE/UGC से मान्यता प्राप्त संस्थान से) मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री (मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से) साथ ही आवेदकों ने GATE परीक्षा उत्तीर्ण की हो

आयु सीमा और मिलेगी छूट

इस भर्ती अभियान के तहत अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा यूपी के SC/ST/OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट मिलेगी और दिव्यांग (PwD) उम्मीदवारों को 15 वर्ष की छूट दी जाएगी।

क्या होगी चयन प्रक्रिया?

उम्मीदवारों का चयन कुछ जरूरी चरणों के आधार पर किया जाएगा। इसके अंतर्गत GATE स्कोर कार्ड, मेरिट लिस्ट और दस्तावेजों का सत्यापन शामिल है।

ऐसे करें आवेदन

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (https://bridgecorporationltd.com) पर जाएं।
2. होम पेज पर दिए गए “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
3. अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें।
4. अपनी फोटो, हस्ताक्षर और शैक्षिक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
5. फॉर्म जमा करने से पहले सभी विवरणों की जांच करें और सबमिट करें।
6. आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना न भूलें।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top