विधानसभा चुनाव से पहले बिहार पुलिस ने खोला नौकरी का पिटारा, जानिए पूरी डिटेल

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Patna: अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य सरकार ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड बिहार ने ड्राइवर कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर उपलब्ध है।

पदों की संख्या
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 4361 पदों पर भर्ती की जाएगी।

आवेदन तिथि
इच्छुक आवेदक 21 जुलाई से 20 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता मापदंड
चालक सिपाही के मूल पद पर भर्ती हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट (10+2) पास या समकक्ष अनिवार्य है।
उम्मीदवार के पास हल्का मोटर वाहन/भारी मोटर वाहन ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।

आयु सीमा
अभ्यर्थी की उम्र की गणना मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण-पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जायेगी। कट ऑफ तिथि के अनुसार अभ्यर्थियों की उम्र सीमा आरक्षण कोटिवार निम्न रहेगी-

गैर आरक्षित कोटि के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष;
पिछड़ा वर्ग कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष;
पिछडा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष;
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कोटि के सभी अभ्यर्थियों तथा Transgender कोटि के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष।

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा शामिल होगी। लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा मेरिट सूची का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा केवल शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अर्हक होगी और शारीरिक दक्षता परीक्षा मोटर वाहन चालन दक्षता परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के लिए अर्हक होगी।

दस्तावेज़ सत्यापन 

अंतिम चयन केवल ड्राइविंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के प्रदर्शन पर आधारित होगा. लिखित परीक्षा और PET सिर्फ क्वालिफाइंग नेचर के होंगे।

आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 180 रुपये और अन्य उम्मीदवारों के लिए 675 रुपये है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाना चाहिए।

ऐसे करें आवेदन
1. आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर Driver Constable Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें.
3. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर फॉर्म भरें.
4. आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क भुगतान करें.
5. भरे गए फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top