Hyderabad: आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने फॉरेस्ट बीट ऑफिसर (FBO) और असिस्टेंट बीट ऑफिसर (ABO) के पदों पर नौकरी के लिए पिटारा खोला है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार (psc.ap.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को वन विभाग में जिम्मेदारी दी जाएगी।
पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 691 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से 256 पद फॉरेस्ट बीट ऑफिसर के लिए हैं, जबकि 435 पद असिस्टेंट बीट ऑफिसर के लिए निर्धारित किए गए हैं। यह भर्ती राज्य के वन विभाग के तहत की जा रही है, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को पर्यावरण संरक्षण और वन सुरक्षा से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।
आवेदन तिथि
आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन अपना आवेदन 5 अगस्त 2025 तक जमा कर सकते हैं।
योग्यता
फॉरेस्ट बीट ऑफिसर और असिस्टेंट बीट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्य प्राप्त बोर्ड से 12वीं की डिग्री का होना अनिवार्य है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले APPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विस्तृत नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार बनाकर की जाएगी। हालांकि, आरक्षित वर्गों जैसे एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य श्रेणियों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क और 80 रुपये परीक्षा शुल्क यानी कुल 330 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी, बीसी और पूर्व सैनिक (Ex-Servicemen) श्रेणी के अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क से छूट दी गई है। ये उम्मीदवार केवल 250 रुपये आवेदन शुल्क देकर फॉर्म भर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
फॉरेस्ट बीट ऑफिसर और असिस्टेंट बीट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट, मेन्स एग्जाम, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
जो उम्मीदवार फॉरेस्ट बीट ऑफिसर और असिस्टेंट बीट ऑफिसर के पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद नीचे बताए गए निम्नलिखिकत स्टेप को फॉलो करें.
1. उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर जाने के बाद APPSC FBO ABO Vacancy लिंक पर क्लिक करें.
3. इसके बाद फॉर्म को अपने डॉक्यूमेंट के मुताबिक मांगी गई जानकारी भरें.
4. मांगे गए सभी सर्टिफिकेट, फोटो और सिग्नेचर बताए गए साइड और फॉर्मेट में अपलोड करें.
5. फॉर्म जमा करने के पहले फॉर्म को एक बार पढ़ लें.
6. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करें.
7.लास्ट में फॉर्म का एक कॉपी का प्रिंट आउट याद से भविष्य के लिए निकाल लें.
उम्मीदवार जॉब के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आदि जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।