Lucknow: सरकारी नौकरी की तालाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है, जिसे जानकर आप भी झूम उठेंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कंप्यूटर असिस्टेंट के कुल 13 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 1 जुलाई 2025 से 1 अगस्त 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आप आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं तो पहले नौकरी की पूरी जानकारी जान लें।
वैकेंसी डिटेल्स
भर्ती में कुल 13 पदों को श्रेणीवार निम्नलिखित रूप से आरक्षित किया गया है:
- जनरल (सामान्य वर्ग) – 9 पद
- ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) – 3 पद
- EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) – 1 पद
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
सामान्य श्रेणी के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 से 55 वर्ष तक है। वहीं एससी- एसटी और स्पोर्ट्स कोटे के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। पूर्व सैनिकों को सेना में की गई सेवा अवधि + 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
UPPSC कंप्यूटर असिस्टेंट पद के लिए चयन चार चरणों में किया जाएगा, जिसमें पहला लिखित परीक्षा, दूसरा हिंदी टाइपिंग टेस्ट, तीसरा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और चौथा व अंतिम मेडिकल परीक्षण के द्वारा होगा।
वेतनमान
जो इस परीक्षा में पास हो जाता है और चयनित हो जाता है। उन अभ्यर्थियों को पांच हजार से लेकर 20,200 ग्रेड पे के साथ वेतन दिया जाएगा। प्रारंभिक वेतन लगभग 20,200 रुपए तक हो सकता है।
आवेदन शुल्क
- जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के लिए – 125 रुपए
- SC/ST और पूर्व सैनिक – 65 रुपए
- दिव्यांगजन – 25 रुपए
आवेदन की प्रक्रिया
- सबसे पहले उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- “New Registration” विकल्प चुनें और जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म को पूरा भरें, दस्तावेज अपलोड करें, और शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म सब्मिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 1 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 1 अगस्त 2025
उम्मीदवारों के लिए सुझाव
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सभी दस्तावेज तैयार रखें। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारियां जैसे एडमिट कार्ड, परीक्षा तिथि आदि की सूचना भी समय-समय पर वेबसाइट पर जारी की जाएगी। यह भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और कंप्यूटर स्किल्स रखते हैं।