UP Police Exam Paper 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए दूसरे दिन की परीक्षा आज, पेपर में इस तरीके के प्रश्नों का रहा संग्रह

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का आज दूसरा दिन है। पहले पाली की परीक्षा संपन्न होने के बाद दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू हो जाएगी। नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर कॉन्स्टेबल के 60244 रिक्त पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को दो पालियों में किया जा रहा है। पहले दिन का एग्जाम संपन्न होने के बाद आज परीक्षा का दूसरा दिन है जिसमें लाखों अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों और विषय विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार प्रश्न पत्र का स्तर मध्यम स्तर का रहा है। कुछ अभ्यर्थी प्रश्न पत्र से खुश दिखे वहीं कुछ अभ्यर्थियों में प्रश्न पत्र को लेकर शिकायत रही। मैथ्स विषय से पूछे गए कठिन सवाल परीक्षा के दोनों ही दिन गणित विषय से कठिन सवाल पूछे गए हैं। अभ्यर्थियों के मुताबिक गणित के प्रश्नों को हल करने में ज्यादा समय लग रहा था। इसके अलावा इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी है ऐसे में कई सवालों को छोड़ना पड़ा है। गणित के अलावा करेंट अफेयर्स से भी बहुत से सवाल पूछे गए जिनका स्तर सरल रहा है। जीके विषय से कम प्रश्न पूछे गए हैं। https://4b97d9653b7826fc588b9322b096eeb9.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-40/html/container.html किस तरीके के पूछे गए प्रश्न