 
            
                    टांडा अस्पताल में ऑउटसोर्स पर नर्स सहित 458 पोस्ट भरेगी हिमाचल सरकार
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार टांडा अस्पताल में ऑउटसोर्स पर नर्स सहित 458 पोस्ट भरेगी। इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। शिमला: हिमाचल सरकार ने प्रदेश के टांडा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ऑउटसोर्स में भर्तियां करने की मंजूरी दे दी है। अब इसका नोटिफिकेशन भी जारी हुआ है। इन भर्तियों में टांडा…
