सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट अटेंडेंट पदों पर भर्ती का ऐलान, जानें आवेदन की तिथि

सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में जूनियर कोर्ट अटेंडेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। सरकारी नौकरी करने वाले लोगों के लिये यह सुनहरा मौका है। नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट अटेंडेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त से शुरू हो जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 12 सितंबर 2024 तक जारी रहेगी। इस भर्ती के लिए पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी तय तिथियों में SCI की ऑफिशियल वेबसाइट sci.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। क्या है पात्रता?भर्ती में आवेदन के के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10th/ मैट्रिक उत्तीर्ण किया हो और साथ ही पाक कला (Cooking/ Culinary Arts) में 1 वर्षीय डिप्लोमा एवं तीन वर्ष का कुकिंग का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 को ध्यान में होगी। आवेदन शुल्कऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 400 रुपये निर्धारित है। एससी, एसटी एवं पीएच वर्ग के लिए शुल्क 200 रुपये तय किया गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।
UP NEET UG Counselling 2024: कल से शुरू होंगे यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन, 24 अगस्त को जारी होगा रिजल्ट

यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस कल यानी 20 अगस्त से शुरू हो जाएगी जो 24 अगस्त तक जारी रहेगी। अभ्यर्थी तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण कर सकेंगे। नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश स्टेट कोटा की सीटों पर प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय नीट यूजी काउंसिलिंग 2024 प्रक्रिया कल यानी 20 अगस्त से शुरू हो जाएगी। यूपी नीट काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी 20 अगस्त से 24 अगस्त 2024 तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। अभ्यर्थी पंजीकरण केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के साथ ही अभ्यर्थियों को 24 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन शुल्क एवं धरोहर राशि जमा करने का समय प्रदान किया गया है। इन पांच स्टेप्स में पूरी होगी काउंसिलिंग • पहले चरण में उम्मीदवारों को स्टेट मेरिट के लिए रजिस्ट्रेशन (REGISTRATION FOR STATE MERIT) करना होगा।• द्वितीय चरण में PAY REGISTRATION FEE पर क्लिक करके निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।• तृतीय चरण में PAY SECURITY MONEY पर क्लिक करके सिक्योरिटी मनी भरनी होगी।• चतुर्थ चरण में उम्मीदवारों को CHOICE FILLING & LOCKING करना होगा।• अंत में पंचम चरण में RESULT जारी होगा जहां आप इस पर क्लिक करके परिणाम की जांच कर सकेंगे। पहले चरण की काउंसिलिंग के लिए महत्वपूर्ण तिथियां ऑनलाइन पंजीकरण एवं अभिलेख अपलोड करने की तिथि 20 से 24 अगस्त 2024पंजीकरण धनराशि एवं धरोहर धनराशि जमा करने की तिथि 20 से 24 अगस्त 2024मेरिट सूची घोषित होने की तिथि 24 अगस्त 2024ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग की तिथि 24 से 29 अगस्त 2024सीट आवंटन का परिणाम घोषित करने की तिथि 30 अगस्त 2024आवंटन पत्र डाउनलोड करने तथा प्रवेश लेने की तिथि 31 अगस्त से 5 सितंबर 2024 तक कितनी लगेगी फीस यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 2000 रुपये तय किया गया है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया जा सकेगा। धरोहर धनराशि राजकीय क्षेत्र की सीटों के लिए 30 हजार रुपये, निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज की सीट के लिए 2 लाख रुपये और निजी क्षेत्र के डेंटल कॉलेज हेतु 1 लाख रुपये निर्धारित है।
IBPS ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर निकाली भर्ती

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी के बंपर पदों पर भर्ती चल रही है। इसके लिये आवेदन की लास्ट तिथि 21 अगस्त है। नई दिल्ली: बैंक में सरकारी नौकरी पाने वालों के लिये ये खबर बेहद महत्वपूर्ण है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी के बंपर पदों पर भर्ती चल रही है। भर्ती के लिये आवेदन की लास्ट तिथि 21 अगस्त है। आईबीपीएस की ओर से इस भर्ती में शामिल होने के लिए तय समय से पहले ही आवेदन करने एवं फीस जमा करने की सलाह दी है। कैसे करें आवेदनसबसे पहले आईबीपीएस पीओ/ एमटी भर्ती 2024 में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जायें। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और नये पेज पर आवेदन लिंक पर क्लिक करें। फिर नये पोर्टल पर पहले आपको Click here for New Registration पर क्लिक करके पंजीकरण करना है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ आदि अपलोड करें। फिर अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा कर पूर्ण रूप से भरे फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें। पात्रता एवं मापदंडइस भर्ती के लिये अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम एवं अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी।
UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी डिप्टी सुपरिंटेंडिंग आर्कियोलॉजिस्ट पदों पर आवेदन शुरू, 67 पदों पर होनी हैं नियुक्तियां

UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी डिप्टी सुपरिंटेंडिंग आर्कियोलॉजिस्ट पदों पर आवेदन शुरू, 67 पदों पर होनी हैं नियुक्तियां संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से डिप्टी सुपरिंटेंडिंग आर्कियोलॉजिस्ट के 67 रिक्त पदों पर आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं। नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) में डिप्टी सुपरिंटेंडिंग आर्कियोलॉजिस्ट के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 17 अगस्त से शुरू कर दी गई है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 5 सितंबर 2024 तय की गई है। कैसे करें आवेदन • इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं ही एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए यहां आवेदन की स्टेप्स बताई जा रही हैं।• आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर विजिट करें।• वेबसाइट के होम पेज पर आपको विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती आवेदन (ओ.आर.ए.) लिंक पर क्लिक करना है।• अब अगले पेज पर Deputy Superintending Archaeologist के आगे आवेदन लिंक / Apply Link पर क्लिक करना है।• इसके बाद आपको पहले न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है।• पंजीकरण होने के बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म भर लें।• अंत में आपको निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देना है। कितना लगेगा शुल्क इस भर्ती में आवेदन के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस (पुरुष) वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 25 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी एवं महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। भर्ती विवरण इस भर्ती के माध्यम से डिप्टी सुपरिंटेंडिंग आर्कियोलॉजिस्ट के कुल 67 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से अनरिजर्व के लिए 29 पद, ओबीसी के लिए 18 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 6 पद, एससी के लिए 10 एवं एसटी वर्ग के लिए 4 पद आरक्षित। भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल एवं पात्रता-मापदंड की जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन कर लें।
UBSE UTET 2024: उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, ऐसे करें करें अप्लाई

UBSE द्वारा विभिन्न कक्षाओं में अध्यापन के लिए पात्रता निर्धारित करने हेतु आयोजित की जाने वाली उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए पंजीकण (UBSE UTET 2024 Registration) की प्रक्रिया 23 जुलाई से चल रही है। नई दिल्ली: उत्तराखण्ड टीईटी की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। उत्तराखण्ड राज्य के अंतर्गत उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) के अधीन शासकीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों के साथ-साथ सम्बद्ध निजी विद्यालयों में विभिन्न कक्षाओं में अध्यापन के लिए पात्रता निर्धारित करने हेतु आयोजित की जाने वाली उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा (UTET) 2024 के लिए पंजीकण की प्रक्रिया 23 जुलाई से चल रही है। यह आवेदन प्रक्रिया शनिवार, 17 अगस्त को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक पंजीकरण नहीं किया है, वे अंतिम क्षणों (रात 11.59 बजे) का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अपना अप्लीकेशन सबमिट कर लें। कहां और कैसे करें पंजीकरण? UTET 204 परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक उम्मीदवारों को उत्तराखण्ड बोर्ड द्वारा इस परीक्षा के लिए लॉन्च किए गए पोर्टल, ukutet.com पर विजिट करना होगा और फिर होम पेज पर दिए गए New Registration के लिंक पर क्लिक करना होगा। पंजीकरण के बाद आवंटित पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। • UBSE UTET 2024 अधिसूचना लिंक• UBSE UTET 2024 आवेदन लिंक उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें UTET 2024 परीक्षा के लिए पंजीकरण के बाद निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। UBSE ने परीक्षा शुल्क एक पेपर (1 या 2) के लिए 600 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 1000 रुपये लिए जाने की घोषणा की है। हालांकि, राज्य के SC, ST और दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी गई है। उम्मीदवार शुल्क का भुगतान 19 अगस्त की रात 11.59 बजे तक कर सकेंगे।
UP Police Admit Card 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 20 अगस्त को होंगे जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 20 अगस्त 2024 को सायं 5 बजे डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। नई दिल्ली: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती री-एग्जाम में भाग लेने जा रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड एग्जाम तिथि से तीन दिन पूर्व यानी 20 अगस्त 2024 को सायं 5 बजे से डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।प्रवेश पत्र जारी होते ही अभ्यर्थी यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्मतिथि दर्ज करना होगा।इन डेट्स में होगी परीक्षा यूपी पुलिस विभाग की ओर से री-एग्जाम का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को प्रतिदिन दो-दो शिफ्ट में करवाया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक संपन्न करवाई जाएगी। परीक्षा राज्यभर के 67 जनपदों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड • यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड जारी होते ही आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।• वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना है।• इसके बाद आपको पंजीकरण संख्या एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।• अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे। एग्जाम सिटी स्लिप हो चुकी है जारी यूपीपीआरपीबी की ओर से एग्जाम सिटी स्लिप उपलब्ध करवा दी गई है। अभ्यर्थी इससे अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल करके यात्रा की तैयारी कर सकते हैं। एग्जाम सिटी डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर आप 8867786192/ 9773790762 पर संपर्क कर सकते हैं।
GAIL Recruitment: GAIL में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, ऐसे करें आवेदन
नई दिल्ली: गेल (इंडिया) लिमिटेड में नौकरी (Govt Jobs) की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बढ़िया अवसर है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार गेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।आवेदन की तिथि – 13 सितंबर तक जारीपदों की संख्या – 9 इन पदों पर होगी भर्तियांगेल ने सीनियर सुपरिटेंडेंट (हिंदी), सीनियर अकाउंटेंट, सीनियर सुपरिटेंडेंट (एचआर), सीनियर केमिस्ट, फोरमैन (इलेक्ट्रिकल), फोरमैन (इंस्ट्रूमेंटेशन) और फोरमैन (मैकेनिकल) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे गेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।आयुसीमासीनियर सुपरिटेंडेंट (हिंदी), सीनियर अकाउंटेंट, सीनियर सुपरिटेंडेंट (एचआर), सीनियर केमिस्ट के लिए अधिकतम आयुसीमा- 50 वर्षफोरमैन (इलेक्ट्रिकल), फोरमैन (इंस्ट्रूमेंटेशन) और फोरमैन (मैकेनिकल) के लिए अधिकतम आयुसीमा- 40 वर्षयोग्यतासीनियर सुपरिटेंडेंट (हिंदी)- उम्मीदवार के पास हिंदी साहित्य / हिंदी में न्यूनतम 50% अंकों के साथ न्यूनतम 03 वर्ष की अवधि की ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और ग्रेजुएशन में अंग्रेजी एक विषय के रूप में होनी चाहिए। साथ ही अंग्रेजी से हिंदी और हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद करने का न्यूनतम 08 (आठ) वर्षों का अनुभव होना चाहिए।सीनियर केमिस्ट- उम्मीदवारों के पास केमेस्ट्री में न्यूनतम 02 वर्ष की अवधि की मास्टर डिग्री (एमएससी) होनी चाहिए। साथ ही न्यूनतम 08 (आठ) वर्षों का अनुभव होना चाहिए।फोरमैन (इलेक्ट्रिकल)- उम्मीदवार के पास न्यूनतम 55% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही न्यूनतम 02 (दो) वर्षों का अनुभव होना चाहिए।चयन प्रक्रियागेल भर्ती 2024 के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन ट्रेड टेस्ट/कंप्यूटर एफिशिएंसी टेस्ट/अनुवाद परीक्षा के आधार पर होगी। लिखित परीक्षा में 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे। लिखित परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी।
JSSC Stenographer Recruitment 2024: स्टेनोग्राफर के 455 पदों पर भर्ती, बढ़िया है सैलरी

झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने स्टेनोग्राफर के 455 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिये 6 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। जो उम्मीदवार ग्रेजुएशन पूरा होते ही अच्छी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिये ये सुनहरा मौके है। Stenographer Recruitment 2024: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने स्टेनोग्राफर के 455 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। हालांकि अभी आवेदन लिंक नहीं खुला है। इसके लिये 6 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। जो उम्मीदवार ग्रेजुएशन पूरा होते ही अच्छी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिये ये सुनहरा मौके है। कैसे करें अप्लाईजेएसएससी के इन पदों पर कैंडिडेट्स केवल ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिये झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in. पर जाना होगा। जेएसएससी कुल 455 स्टेनोग्राफर पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति करेगा। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 5 अक्टूबर 2024 है। यह आवेदन झारखंड सेक्रेटियाट स्टेनोग्राफर कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2024 के लिये मांगे गए हैं। इसी के आधार पर कैंडिडेट्स का चुनाव होगा। एलिजबिलिटीआवेदन करने के लिए कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो। 21 से 35 साल तक के उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं। 7 से 9 अक्टूबर तक आवेदनों में सुधार किया जा सकता है। इन पदों पर आवेदन करने के लिये कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा। एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस के रूप में 50 रुपये देने होंगे। कैसे होगा सेलेक्शनइसमें सेलेक्शन कई लेवल की परीक्षायें पास करने के बाद होगा। इसमें सबसे ऊपर है लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन। सारे चरण पास करने के बाद ही चयन होगा। इसमें लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे और एक पेपर रीजनल लैंग्वेज का होगा। सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को पे मैट्रिक्स लेवल 4 के मुताबिक महीने के 25500 रुपये से लेकर 81100 रुपये तक सैलरी हर महीने मिलेगी। इसके साथ ही झारखंड सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं भी मिलेंगी।
UP Police Constable RE Exam: उम्मीदवार आज से जान सकेंगे अपनी टेस्ट सिटी और एग्जाम डेट

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पुनर्परीक्षा 2023-24 का आयोजन 23 24 25 30 व 31 अगस्त को 2-2 घंटों की दो पालियों में आयोजित करने की घोषणा की है। नई दिल्ली: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए अपडेट। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली पुनर्परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा शहर (Exam City) और निश्चित तारीख (Exam Date) व पाली (Exam Shift) की सूचना आज यानी शुक्रवार, 16 अगस्त को जारी की जाएगी। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बोर्ड द्वारा बृहस्पतिवार, 15 अगस्त को जारी अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवार अपनी एग्जाम डेट व टेस्ट सिटी स्लिप को आधिकारिक वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर शाम 5 बजे से डाउनलोड कर सकेंगे। इन स्टेप में करें डाउनलोड इससे पहले UPPRPB ने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पुनर्परीक्षा 2023-24 का आयोजन 23, 24, 25 और 30 व 31 अगस्त को 2-2 घंटों की दो पालियों में आयोजित किए जाने की घोषणा की है। ये पालियां सुबह 10 बजे और दोपहर 3 बजे से शुरू होंगी। इनमें से अपनी आवंटित परीक्षा तिथि व पाली के साथ-साथ परीक्षा शहर की जानकारी के लिए उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार नए पेज पर अपने विवरण भरकर सबमिट करके अपनी टेस्ट सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड इस दिन होंगे जारी इसके साथ ही UPPRPB ने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को जरूरी प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी किए जाने की तारीख को लेकर भी जानकारी अधिसूचना में दी है। इसके अनुसार उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र परीक्षा की तिथि से 3 दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए अलग लिंक बोर्ड की वेबसाइट पर एक्टिव किया जाएगा।
SSC CHSL Tier 1 Result जल्द हो सकते हैं घोषित, जानें कैसे करें चेक

SSC CHSL टियर 1 का रिजल्ट कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही घोषित कर सकता है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। SSC CHSL Tier 1 Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही SSC CHSL टियर 1 का रिजल्ट जारी कर सकता है। जो भी उम्मीदवार संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर टियर I परीक्षा में शामिल हुये हैं वह SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार इस लिंक https://ssc.gov.in/ के द्वारा भी SSC CHSL Tier 1 2024 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि आयोग ने देश में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 1 जुलाई से 11 जुलाई 2024 तक SSC CHSL टियर I की परीक्षा आयोजित की थी। लगभग 3712 रिक्तियों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। SSC CHSL Tier 1 Result 2024 कैसे करें चेक?सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट टैब ओपेन करना होगा। टैब ओपेन करने के बाद CHSL पर जाकर ‘संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2024 (टियर 1 रिजल्ट’ के अंतर्गत दिए गए रिजल्ट पीडीएफ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर वाली एक पीडीएफ फाइल खुलेगी। इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा। अभ्यर्थी इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।