Delhi-NCR में कैसे मिलेगी 15000 युवाओं को नौकरी? पढ़िये पूरी जानकारी

यूपी के गाजियाबाद में आज रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है। इस मेले में 15 हजार युवाओं को नौकरी मिलेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट। गाजियाबाद: आज गाजियाबाद (Ghaziabad) के घंटाघर स्थित रामलीला मैदान (Ramleela Maidan) में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। मेले में 15000 युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी। इस मेले में विभिन्न क्षेत्रों की तकरीबन 125 कंपनियां शामिल होंगी। रोजगार मेले (Rojgar Fair) में शामिल होने के लिए अगर ऑनलाइन आवेदन करने में कोई समस्या आ रही है तो रामलीला मैदान पहुंचकर ऑफलाइन पंजीकरण भी किया जा सकता है। प्रशासन ने किया क्यूआर कोड जारीजिला प्रशासन ने इसके लिए क्यूआर कोड (QR Code) जारी किया है। यदि लोग घर बैठे रोजगार मेले में शामिल होने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो क्यूआर कोड को स्कैन (Scan) कर फॉर्म भर सकते हैं। जिला प्रशासन (District Administration) का पूरा प्रयास है कि रोजगार मेले के जरिए अधिक से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किया जा सके। मेले को लेकर डीएम ने क्या कहा?इस संबंध में डीएम इंद्र विक्रम सिंह (DM Indra Vikram Singh) ने बताया कि इस रोजगार मेले में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में वह युवाओं को टैबलेट व स्मार्टफोन (Smartphone) भी बाटेंगे। इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए 12000 से अधिक युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration) कराया है। मेले में कई निजी कंपनियां भी शामिल होंगी। मेले में प्रत्येक कंपनी को एक स्टॉल भी दिया गया है। कुल कितने स्टॉल लगेंगे?डीएम ने बताया कि रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए काफी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि अधिक से अधिक युवा रोजगार मेले में आकर रोजगार पा सकें। मेले में कुल 140 स्टाल लगाए जा रहे हैं। 20 स्टॉल पर रजिस्ट्रेशन कार्य, 1 मेडिकल कैंप, 3 हेल्प डेस्क (Help Desk), 1 डाटा कंबाइनिंग कंट्रोल रूम (Control Room) और 115 स्टॉल पर कंपनियों के स्टाल लगेंगे।
HSSC Constable Bharti: हरियाणा में कांस्टेबल पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली: पुलिस में भर्ती की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने कांस्टेबल के 5600 से अधिक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें जीडी पुरुष, महिला और घुड़सवार सशस्त्र पुलिस में पुरुष कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in. पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं।आवेदन की तिथिभर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू हो गई है। उम्मीदवार 24 सितंबर, 2024 रात 11.59 बजे तक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती की खास बात यह है कि इसके लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।पदों की संख्याइस भर्ती अभियान के माध्यम से कांस्टेबल के कुल 5,666 पदों को भरा जाएगा। इसमें 4000 पद पुरुष जीडी कांस्टेबल के लिए और 600 महिला जीडी कांस्टेबल के लिए हैं। इंडिया रिजर्व बटालिन के लिए 1000 पद हैं जो कि केवल पुरुषों के लिए हैं। इसके अलावा, 66 पद घुड़सवार सशस्त्र पुलिस में पुरुष कांस्टेबल के लिए हैं।आयु सीमाउम्मीदवारों की आयु 1 सितंबर 2024 को 18 वर्ष से कम तथा 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हरियाणा के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। ईडब्ल्यूएस/एससी/पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष छूट रहेगी।योग्यताइस भर्ती के लिए आवेदक का 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही उसने 10वीं में हिंदी या संस्कृत में से कोई एक विषय पढ़ा हो।चयन प्रक्रियासीईटी के आधार पर उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद, अभ्यर्थियों को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (नॉलेज टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा। इसके अलावा, उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट भी पास करना होगा।
DRDO ने 54 अप्रेंटिस पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन किया जारी

DRDO ने 54 अप्रेंटिस पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन फॉर्म रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के एकीकृत परीक्षण रेंज ने ग्रेजुएट व टेक्नीशियन अपरेंटिस के लिए कुल 54 पदों पर वैकेंसी का ऐलान किया है। अप्रेंटिसशिप अधिनियम 1961 के तहत संगठन युवा भारतीय उम्मीदवारों को एक साल का प्रशिक्षण देगा। DRDO अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट https://www.drdo.gov.in/ पर उपलब्ध है। आवेदन फॉर्म भरकर योग्य उम्मीदवारों को ITR के पते पर भेजना होगा। यह आवेदन फॉर्म रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवार इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र 7 अक्टूबर 2024 से पहले हार्ड कॉपी स्पीड पोस्ट से Director, Integrated Test Range (ITR), Chandipur, Balasore, Odisha-756025 पते पर भेजना होगा। इस पद के लिये योग्यता कैसे होगी चयन प्रक्रियाइसके लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर ही होगा।
BIS Recruitment 2024: भारतीय मानक ब्यूरो में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली: भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards) ने ग्रुप ए, बी और सी के विभिन्न पदों (Post) पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों (Candidate) से आवेदन (Application) मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट – bis.gov.in. पर जाकर आवेदन (Apply) कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से सहायक निदेशक, निजी सहायक और वरिष्ठ तकनीशियन सहित अन्य कई पदों को भरा जाएगा।आवेदन की तिथिआवेदन करने की तिथि 9 सितंबर से अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2024 है।पदों की संख्याइस भर्ती अभियान का लक्ष्य ग्रुप ए, बी और सी के कुल 345 पदों को भरना है।इन पदों पर होगी भर्तीवरिष्ठ सचिवालय सहायक, जूनियर सचिवालय सहायक, आशुलिपिक, सहायक अनुभाग अधिकारी, तकनीकी सहायक (प्रयोगशाला), वरिष्ठ तकनीशियन, तकनीशियन, (इलेक्ट्रीशियन/वायरमैन), सहायक निदेशक (प्रशासन एवं वित्त) , सहायक निदेशक (विपणन एवं उपभोक्ता मामले), सहायक निदेशक (हिंदी), निजी सहायक, सहायक (कम्प्यूटर एडेड डिजाइन)- 1शैक्षणिक योग्यताइन पदों के लिए योग्यताएं अलग-अलग हैं, जो स्नातकोत्तर डिग्री से लेकर विशिष्ट तकनीकी कौशल तक हैं। उदाहरण के लिए, सहायक निदेशक पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में स्नातकोत्तर डिग्री की आवश्यकता होती है, जबकि पर्सनल असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर जैसी भूमिकाओं के लिए स्नातक और स्टेनोग्राफी कौशल की आवश्यकता होती है।इसी तरह, वरिष्ठ और कनिष्ठ सचिवालय सहायक जैसे पदों के लिए स्नातक और टाइपिंग दक्षता की आवश्यकता होती है, जबकि तकनीकी सहायक और वरिष्ठ तकनीशियन जैसे तकनीकी पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा या आईटीआई प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है।चयन प्रक्रियाइस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में कई चरण शामिल हैं, जिसमें लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण (यदि पद के अनुसार आवश्यक हो), दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा शामिल है।ऐसे करें आवेदन
APSC Steno Job: स्टेनोग्राफर के पद पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली: असम लोक सेवा आयोग (APS ) ने स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट apscrecruitment.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।पदों की संख्याआयोग द्वारा 36 रिक्तियों को भरना है। जिसमें स्टेनोग्राफर ग्रेड- II (अंग्रेजी) के लिए 26 रिक्तियां और स्टेनोग्राफर ग्रेड- II (भाषा) के लिए 10 रिक्तियां भरी जानी है।आवेदन की तिथिप्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अक्तूबर है।शैक्षिक योग्यताअसम लोक सेवा आयोग के स्टेनोग्राफर ग्रेड II के उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही आशुलिपि में दक्षता होना आवश्यक है।आयुवहीं उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।ऐसे करें आवेदन
ISRO Recruitment: इसरो में मेडिकल ऑफिसर सहित कई पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। इसरो ने मेडिकल ऑफिसर, वैज्ञानिक/इंजीनियर, तकनीकी सहायक, वैज्ञानिक सहायक, तकनीशियन-बी, ड्राफ्ट्समैन-बी और सहायक (राजभाषा) के 100 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट(hsfc.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।आवेदन करने की तिथि19 सितंबर से 9 अक्तूबर, 2024 निर्धारित तक है।पदों की संख्याइस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 103 पदों को भरना है,पदों के नामजिसमें चिकित्सा अधिकारी एस.डी., चिकित्सा अधिकारी एस.सी. , वैज्ञानिक/इंजीनियर एस.सी., तकनीकी सहायक, वैज्ञानिक सहायक, तकनीशियन को भरा जाएगा। वहीं ड्राफ्ट्समैन और सहायक (राजभाषा) के पद निर्धारित है।आयु सीमाइन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु अलग-अलग निर्धारिक है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष है। अधिसूचना में आवेदन शुल्क से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गई है। जल्द ही विस्तृत अधिसूचना जारी की जाएगी।शैक्षणिक योग्यता
रेलवे ने निकाली 11 हजार से ज्यादा वैकेंसी, कल खुलेगा लिंक?

भारतीय रेलवे में बंपर भर्तियां निकली हैं। आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक कल 14 सितंबर से खुलेगा। नई दिल्ली: भारतीय रेलवे में नौकरी पाने वाले लोग आरआरबी एनटीपीसी के इन पदों के लिए कल से अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक कल 14 सितंबर से खुलेगा। इच्छुक कैंडिडे्टस एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को अपने रीजन की रेलवे की वेबसाइट पर जाना होगा। इन पदों का डिटेल जानने करने के लिए कैंडिडेट्स इस वेबसाइट rrbcdg.gov.in. पर जा सकते हैं। कुल 11588 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी। सेलेक्शन होने के बाद कैंडिडेट्स को ऑल इंडिया कहीं भी नियुक्ति मिल सकती है। इस भर्ती के तहत दो तरह के पद भरे जाएंगे। ग्रेजुएट पद यानी वे वैकेंसी जो ग्रेजुएशन पास किए उम्मीदवारों के लिए हैं। इसके साथ ही अंडरग्रेजुएट पद यानी वो वैकेंसी जो 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए हैं। ग्रेजुएट पदों के लिए कल खुलेगा लिंकग्रेजुएट पदों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक कल खुल रहा है, जबकि यूजी पदों के लिए लिंक 21 सितंबर के दिन खुलेगा। पहली कैटेगरी के तहत आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर 2024 है और दूसरी कैटेगरी यानी यूजी के तहत आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है। दो कैटेगरी में एग्जामएग्जाम दो कैटेगरी में होंगे। अंडरग्रेजुएट लेवल पर और ग्रेजुएट लेवल पर। यूजी पदों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। वहीं दूसरी कैटेगरी के लिए ग्रेजुएशन पास किए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। यूजी पदों की उम्र लिमिट 18 से 33 साल और ग्रेजुएट पास की एज लिमिट 18 से 36 साल तय की गई है। कई चरणों में होगी परीक्षाआरआरबी एनटीपीसी के इन पदों पर सेलेक्शन वैकेंसी के मुताबिक कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा। स्टेशन मास्टर और ट्रैफिक असिस्टेंट पद के लिए सीबीटी 1, 2, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन होगा। बाकी पदों के लिए भी जरूरत के मुताबिक सीबीटी 1, 2, टाइपिंग स्किल टेस्ट, डीवी और मेडिकल राउंड वगैरह आयोजित किए जाएंगे। सेलेक्शन प्रोसेस में अंतर पद के हिसाब से होगा. एप्लीकेशन फीसजनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा। एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन, पीएच, महिला कैंडिडेट्स, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को 250 रुपये शुल्क देना होगा। इसमें से काफी पैसा सीबीटी वन में बैठने के बाद रिफंड हो जाएगा। जनरल कैटेगरी वालों को 400 रुपये और बाकी को पूरे पैसे वापस मिल जाएंगे। वैकेंसी डिटेलइसमें कुल पद 11588 हैं। अंडर ग्रेजुएट पद 3445 हैं, ग्रेजुएट पद 8113 हैं। यूजी पदों का डिटेलजूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 990 पद हैं। एकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए 361 पद है। ट्रेन्स क्लर्क के लिए 72 पद, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के 2022 पद। ग्रेजुएट पदों का डिटेलगुड्स ट्रेन मैनेजर के 3144 पद हैं। चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर के 1736 पद, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 732 पद, जूनियर एकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के 1507 पद, स्टेशन मास्टर के 994 पद हैं।
MP Police Constable Physical: एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती फिजिकल एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट का आयोजन 23 सितंबर से 9 नवंबर 2024 तक राज्यभर के 10 शहरों में करवाया जाएगा। फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दिए गए हैं जिसे अभ्यर्थी इस पेज पर दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। नई दिल्ली: मध्य प्रदेश कमर्चारी चयन मंडल (MPESB) की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती PET/ PST एग्जामिनेशन के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जो अभ्यर्थी पीईटी/ पीएसटी के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं वे अपना प्रवेश पत्र तुरंत ही MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा। 23 सितंबर से शुरू होंगे फिजिकल टेस्ट मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट 23 सितंबर से शुर हो जाएंगे। नोटिफिकेशन में साझा की गई डिटेल के मुताबिक शारीरिक दक्षता परीक्षण का आयोजन प्रदेश के 10 शहरों- भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, रीवा, बालाघाट, मुरैना एवं रतलाम में किया जाएगा। फिजिकल टेस्ट 9 नवंबर 2024 तक संपन्न करवाए जाएंगे। इन स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड • एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल पीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।• वेबसाइट के होम पेज पर आपको Call Letter – Police Constable Recruitment Test – 2023 Physical Proficiency Test For Eligible Candidates पर क्लिक करना है।• अब आपको एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करने एवं दिया गया कैप्चा कोड हल करके सर्च बटन पर क्लिक करना है।• इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं। भर्ती विवरण इस भर्ती के माध्यम से कुल 7090 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से कॉन्स्टेबल स्पेशल आर्म्ड फोर्स के 2646 पदों, कॉन्स्टेबल जीडी के 4444 पदों और कॉन्स्टेबल जीडी रेडियो ऑपरेटर टेक्निकल के 321 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जो भी अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट देने केंद्र पर जाएं वे एडमिट कार्ड एवं वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के बिना आपको एग्जामिनेशन के लिए शामिल नहीं किया जाएगा।
झारखंड में स्टेनोग्राफर पदों पर निकली भर्ती, सैलरी भी बढ़िया

झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती निकाली है। अप्लाई करने के लिये उम्मीदवारों को जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in. पर जाना होगा। रांची: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कुछ समय पहले स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती निकालकर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे। अब इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया गया है। वे कैंडिडेट्स जो इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने की जरूरी योग्यता रखते हों, वह बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें। अप्लाई करने के लिये जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in. पर जाना होगा। आवेदन हेतु लास्ट डेटजेएसएससी के इन पदों पर आवेदन के लिये लिंक 6 सितंबर को खोल दिया गया है। इसके साथ ही फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 5 अक्टूबर 2024 है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 455 स्टेनोग्राफर पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की भर्ती होगी। सेलेक्शन परीक्षा से होगाइन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा। आवेदन मुख्य तौर पर झारखंड सेक्रेटियाट स्टेनोग्राफर कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2024 के लिए हैं। तय तारीख पर परीक्षा होगी, जिसे पास करने के बाद ही कैंडिडेट्स को इन पदों पर नियुक्ति मिलेगी। लिखित परीक्षा केवल पहला चरण है। इसके बाद स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन भी होगा। सभी चरण पूरे करने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ही अंतिम होगा। फीस जमा करने की लास्ट डेट 5 अक्टूबर है और एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 7 अक्टूबर को खुलेगी। कैंडिडेट अपने आवेदनों में सुधार 7 से 9 अक्टूबर के बीच कर सकते हैं। ग्रेजुएट्स है अनिवार्यजेएसएससी की इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो। एज लिमिट 21 से 35 साल रखी गई है। शुल्क और सैलरीआवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 100 रुपये शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 50 रुपये है। सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक है। सैलरी महीने के 25500 रुपये से लेकर 81100 रुपये तक है।
SSC CHSL Result जारी, 41465 उम्मीदवार हुए पास

कर्मचारी चयन आयोग ने 6 सितंबर 2024 को एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग ने 6 सितंबर 2024 को एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 41465 उम्मीदवारों का चयनएसएससी सीएचएसएल 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक किये जा सकते हैं। एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट 2024 नोटिस के अनुसार, एसएससी सीएचएसएल टियर 2 और टाइपिंग टेस्ट के लिए 41465 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। 13 लाख सरकारी भर्ती परीक्षा देते हैं अभ्यर्थीबता दें कि हर साल 20 लाख से ज्यादा युवा एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं। करीब 13 लाख सरकारी भर्ती परीक्षा देते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने एसएससी सीएचएसएल टियर 1 लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी)/ जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (जेएसए) और डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)/डीईओ ग्रेड ‘ए’ के पद के लिए परीक्षा दी थी, वह ssc.gov.in से रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी सीएचएसएल 2024 परीक्षा के जरिए 3712 पदों पर सरकारी भर्ती की जाएगी। एसएससी सीएचएसएल 2024 टियर 2 परीक्षा शेड्यूल अभी तक घोषित नहीं किया गया है। जो अभ्यर्थी एसएससी सीएचएसएल 2024 टियर 1 परीक्षा में सफल हो गए हैं, उन्हें कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर इससे जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स चेक करते रहने की सलाह दी जाती है। बता दें कि एसएससी सीएचएसएल 2024 नोटिफिकेशन जल्द ही जारी की जाएगी।