Section-Specific Split Button

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में काम करने का सुनहरा मौका, जानें योग्यता

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने डायरेक्टर/कंसल्टेंट के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नई दिल्ली: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली है। जो भी सेंट्रल बैंक में काम करने के इच्छुक हैं और पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बैंक ने FLCC के लिए डायरेक्टर/कंसल्टेंट के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सेंट्रल बैंक के इस भर्ती के लिए 15 अक्टूबर तक या उससे पहले अप्लाई करना होगा। सेंट्रल बैंक के इस भर्ती के माध्यम से कंसल्टेंट के पदों पर बहाली होगी। योग्यतासेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2024 के लिए जो भी अप्लाई कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिये गये संबंधित तमाम अन्य योग्यता होनी चाहिए। आयु सीमाआधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार CBI की इस भर्ती के लिए जो एप्लाई कर रहा है, उसकी आयु सीमा 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। कैसे मिलेगी नौकरीसेंट्रल बैंक के इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन पर्सनल इंटरव्यू में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2024 के लिए एप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को अपने आवेदन फॉर्म को भरकर संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ रीजनल मैनेजर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, होटल एयरलाइंस बिल्डिंग, एमवीएस अस्पताल के सामने, नयापुरा कोटा 324001 पर भेजना होगा।

DRDO Apprentice Job: डीआरडीओ में अपरेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली: यदि आप रक्षा विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आप के लिए बहुत ही काम की है। दरअसल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने अपरेंटिस पदों (Apprentice posts) के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन (Applications) आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार (Candidate) आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in. पर जाकर ऑनलाइन आवेदन (Apply) कर सकते हैं।पदों की संख्याइस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 200 पदों को भरा जाएगा।ग्रेजुएट अपरेंटिस: 40 पदतकनीशियन अप्रेंटिस (डिप्लोमा): 40 पदट्रेड अपरेंटिस आईटीआई पास आउट (एनसीवीटी/एससीवीटी संबद्धता): 120 पदआवेदन की तिथिपंजीकरण प्रक्रिया 24 सितंबर को शुरू हो चुकी है और विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से 21 दिन बाद समाप्त होगी।आयु सीमाअभ्यर्थी की आयु 1 अगस्त 2024 को 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।आवेदन पात्रताकेवल वे नियमित उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं जन्होंने योग्यता परीक्षाएं पूरी कर ली हैं (स्नातक, डिप्लोमा और आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस 2022, 2023 और 2024 में 60% से अधिक प्रतिशत रखने वाले), वे ही आवेदन करने के पात्र हैं।शैक्षिक योग्यताग्रेजुएट अपरेंटिस: [ईसीई, ईईई, सीएसई, मैकेनिकल, केमिकल] में बीई/बीटेकतकनीशियन अपरेंटिस (डिप्लोमा): डिप्लोमा इन [ईसीई, ईईई, सीएसई, मैकेनिकल, केमिकल]ट्रेड अपरेंटिस आईटीआई पास आउट (एनसीवीटी/एससीवीटी संबद्धता): फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, मैकेनिक-डीजल, इलेक्ट्रॉनिक्स-मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, और सीओपीए (कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक) चयन प्रक्रियाचयन शैक्षणिक योग्यता/साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा, जो दस्तावेजों के संतोषजनक सत्यापन के अधीन होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पत्राचार के लिए आवेदन में उल्लिखित ई-मेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा। उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन/जॉइनिंग के दौरान दस्तावेजों की मूल और स्व-सत्यापित प्रतियाँ लाना आवश्यक है।

UKSSSC Recruitment 2024: यूकेएसएसएससी ने स्टेनोग्राफर सहित कई पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने समूह-ग के 257 पदों (Post) पर भर्ती (Recruitment) के लिए अधिसूचना जारी की थी। इस भर्ती अभियान के तहत कई विभागों में अपर निजी सचिव, वैयक्तिक सहायक और आशुलिपिक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए भर्ती की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार (Candidates) आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in. पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारकुल 257 पदों पर भर्ती की जाएगी।आवेदन की तारीखेंआवेदन प्रारंभ- 24 सितंबरआवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि- 14 अक्तूबरसुधार विंडो खुलने की तिथि- 18 अक्तूबरसुधार विंडो बंद होने की तिथि- 21 अक्तूबरपरीक्षा की प्रस्तावित तिथि आठ दिसंबर पदों के नामएडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी – 3पर्सनल असिस्टेंट – 29+207स्टेनोग्राफर /पीए – 15डाटा एंट्री ऑपरेटर – 3पीए /स्टेनोग्राफर – 2 आयु सीमाअपर निजी सचिव और आशुलिपिक के पद के लिए निर्धारित आयु सीमा 21 वर्ष से 42 वर्ष तक निर्धारित है। इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास है।वैयक्तिक सहायक के पद के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष निर्धारित है और शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें।आवेदन शुल्कइन पदों के आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को जनरल, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपये शुल्क जमा करना होगा।ऐसे करें आवेदन

RRB NTPC 2024: रेलवे में निकली बंपर नौकरियां, जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली: रेलवे (Railway) में नौकरी (Job) की तलाश कर रहे युवाओं (Youth) के लिए अच्छा मौका है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) में जॉब के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके जरिए रेलवे में 3445 से अधिक पदों (Post) पर भर्तियां होंगी। इच्छुक आवेदक (Candidate) रेलवे की वेबसाइट rrbapply।gov।in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।आवेदन की अंतिम तिथिइस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर है। ऑनलाइन आवेदन 21 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है।इन पदों पर होगी भर्तीआरआरबी एनटीपीसी (12वीं लेवल) 2024 के माध्यम से कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क और जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के पदों पर भर्ती होगी।शैक्षिक योग्यताआरआरबी एनटीपीसी 2024 (अंडर ग्रेजुएट) के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।एनटीपीसी 12वीं लेवल के लिए उम्र सीमाआयुआरआरबी एनटीपीसी (अंडरग्रेजुएट लेवल) के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियम के अनुसार छूट मिलेगी।आवेदन शुल्कऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपनी कैटेगरी के मुताबिक आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। जनरल कैटेगरी के लिए फीस 500 रुपये है, जबकि रिजर्व कैटेगरी, अल्पसंख्यक और महिला उम्मीदवारों के लिए यह 250 रुपये है। रेलवे आवेदकों द्वारा परीक्षा के पहले फेज में प्रयास करने के बाद 400 रुपये या 250 रुपये (जो भी लागू हो) की आवेदन लागत वापस कर देगा।चयन प्रक्रियाआरआरबी एनटीपीसी (ग्रेजुएट) परीक्षा दो स्टेज की होगी। सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) होगा। इसके बाद स्किल टेस्ट होगा।अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट पदों के लिए कंप्यूटर पर टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा।कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क और ट्रेन क्लर्क पदों के लिए दो स्टेज का सीबीटी टेस्ट होगा। जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा।आवेदन प्रक्रिया1: आधिकारिक आरआरबी वेबसाइट यानी rrbapply.gov.in पर जाएं.2: खुद को रजिस्टर करने के लिए Apply पर क्लिक करें.3: रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा. अब, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बेसिक डिटेल, जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, आधार नंबर आदि दर्ज करें.4: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए “Preview and Create Account” बटन दबाएं.

बिहार की बिजली कंपनी में बंपर नौकरी, जल्द आवेदन होंगे शुरू

बिहार की सरकारी बिजली कंपनी बिहार स्टेट पावर कंपनी लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर 4016 वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन bsphcl.co.in पर जाकर कर सकते हैं। बिहार: बिहार की सरकारी बिजली कंपनी बिहार स्टेट पावर कंपनी लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर 4016 वैकेंसी निकाली है। इसके लिए कंपनी 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आवेदन के लिए विंडो खोलेगी। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन bsphcl.co.in पर जाकर कर सकते हैं। किस पद पर कितनी वैकेंसी?टेक्नीशियन ग्रेड III के लिए वैकेंसी 2000 पद से बढ़ाकर 2156 कर दी गई है। कॉरेस्पांडेंस क्लर्क के लिए 806 वैकेंसी हैं, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क के लिए 740, स्टोर असिस्टेंट के लिए 115 वैकेंसी, जेईई जेटीओ के लिए 113 वैकेंसी और असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के लिए 86 वैकेंसी हैं। एप्लीकेशन शुल्कजनरल, ईबीसी और बीसी के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है और एससी, एसटी, दिव्यांग और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 375 रुपये है। बिहार स्टेट पावर कंपनी लिमिटेड की ओर से निकली इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा। परीक्षा में पास होने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 40, बीसी वर्ग को 36.5, ईबीसी को 34, एससी/एसटी व महिलाओं को 32 अंक हासिल करने होंगे।

AVNL Recruitment 2024: आर्मर्ड व्हीकल्स निगम में तकनीशियन के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली: आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड (AVNL) ने तकनीशियन के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (avnl.co.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा या साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा ।पदों के नामउम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा या साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा । विभिन्न डोमेन में जूनियर मैनेजर, डिप्लोमा तकनीशियन, सहायक और जूनियर तकनीशियन के पद को भरने के लिए भर्ती निकाली है।पदों की संख्याइस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 81 पदों को भरना है।आवेदन की तिथिसोमवार 22/09/024 से 05/10/2024)आवेदन शुल्कइन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 300 रुपये का गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि,एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्सएसएम/महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।पात्रता मानदंडइन सभी पदों के लिए आवेदन करन वाले उम्मीदवारों के पास पद से संबंधित विषय में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।आयु सीमानिर्धारित पद के लिए आवेदन करन वाले उम्मीदवारों का आयु सीमा 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु में छूट चाहने वाले उम्मीदवारों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रासंगिक प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। इसके अलावा, किसी भी श्रेणी के लिए अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष से अधिक नहीं होगी।आवेदन प्रक्रियाइच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं, आवेदन पत्र को विधिवत भरा हुआ और हस्ताक्षरित पासपोर्ट आकार की फोटो के साथ आवेदन पत्र पर चिपकाकर और हस्ताक्षर करके भेजें। आवेदन पत्र के साथ प्रमाण पत्रों की स्व-प्रमाणित प्रतियां भी संलग्न करनी होंगी,

बिना लिखित परीक्षा के कर्मचारी राज्य बीमा निगम में नौकरी, जानें कितनी है सैलरी

कर्मचारी राज्य बीमा निगम में नौकरी करने का सुनहरा अवसर है। यहां बिना लिखित परीक्षा के नौकरी मिलने का मौका है। नई दिल्ली: कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ईएसआईसी ने एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, सुपर स्पेशलिस्ट, एडजंक्ट फैकल्टी और सीनियर रेजिडेंट में स्पेशलिस्ट फैकल्टी के पदों के लिए भर्ती निकाली है। ईएसआईसी के इस भर्ती के माध्यम से कुल 104 पदों पर बहाली होगी। इसके लिए 24 सितंबर या उससे पहले आवेदन करना अनिवार्य है। आयु सीमाआवेदन के लिए फैकल्टी पद के लिए उम्मीदवार का 69 वर्ष, सुपर स्पेशलिस्ट फुल/पार्ट टाइम- 67 वर्ष और सीनियर रेजिडेंट के लिए 45 वर्ष की आयु सीमा तय की गई है। जो उम्मीदवार कर्मचारी राज्य बीमा निगम के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहा है उसके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए। वॉक इन इंटरव्यूनोटिफिकेशन के अनुसार जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं उनका चयन वॉक इन इंटरव्यू में परफॉर्मेंस के आधार पर होगा। उम्मीदवारों को इंटरव्यू के समय विधिवत भरे हुए आवेदन फॉर्म को साथ लाना होगा। कितनी मिलेगी सैलरीईएसआईसी के इस भर्ती के माध्यम से जिस उम्मीदवार का चयन इन पदों के लिए होता है उन्हें सैलरी के तौर पर 67700 रुपये का भुगतान किया जाएगा। कहां होगा इंटरव्यूइस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए 24 सितंबर 2024 को ईएसआईसी एमसीएच, देसूला, एमआईए, अलवर, राजस्थान पहुंचना होगा।

Cabinet Secretariat Recruitment: कैबिनेट सचिवालय में इस पद पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली: देश के युवाओं के लिए कैबिनेट सचिवाल में जॉब पाने का सुनहरा अवसर है। कैबिनेट सचिवाल ने डिप्टी फील्ड ऑफिसर (तकनीकी) के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार 21 अक्तूबर, 2024 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है। इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र भरकर अंतिम तिथि से पहले Post Bag No. 001, Lodhi Road Head Post Office, New Delhi-110003 पते पर सामान्य डाक से भेजना होगा।पदों की संख्याइस भर्ती अभियान के तहत कुल 160 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें कंप्यूटर साइंस/इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के 80 पद और इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्युनिकेशन के 80 पद शामिल हैं।आवेदन की तिथिइच्छुक उम्मीदवार 21 अक्तूबर, 2024 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।आयु सीमाआवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है। एससी/एसटी और ओबीसी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में क्रमशः पांच और तीन वर्ष की छूट लागू है।चयन प्रक्रियायोग्य उम्मदवारों का चयन गेट परीक्षा में प्राप्त स्कोर के आधार पर किया जाएगा। उसके बाद, चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। अगला चरण दस्तावेज सत्यापन का होगा। अंत में मेडिकल जांच के बाद योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी।पात्रता मानदंडबीई या बीटेक या एमएससी। संबंधित विषय में मान्य गेट स्कोरकंप्यूटर साइंस व इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी – सीएसइलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन – ईसीविस्तृत विवरण के लिए उम्मीदवार रोजगार समाचार के 21-27 सितंबर के संस्करण में या आधिकारिक वेबसाइट cabsec.gov.in. पर अधिसूचना देखें।

Railway Recruitment: पश्चिम रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली: रेलवे (Railway ) में नौकरी (Job) की चाह रखने वाले उम्मीदवारों (Candidate) के लिए खुशी की खबर है। पश्चिम रेलवे (Western Railways) ने अप्रेंटिस (apprentices) के पदों पर भर्ती निकाली है। अप्रेंटिस के पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आरआरसी पश्चिमी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।पदों की संख्यापश्चिमी रेलवे ने अप्रेंटिस के 5066 पदों पर भर्ती निकाली है।आवेदन की तिथिइन पदों के लिए ऑनलाइन आवदेन करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2024 है।आवदेन शुल्कपश्चिम रेलवे में अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। हालांकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क जमा नहीं करना होगा।शैक्षणिक योग्यताउम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होनी चाहिए। साथ पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।आयु सीमाउम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि अधिकतम आयुसीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी।चयन प्रक्रियाभर्ती 10वीं कक्षा व आईटीआई कोर्स में प्राप्त मार्क्स के आधार पर होगी। इसी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। मेरट 10वीं और आईटीआई के नंबर के आधार पर तय की जाएगी। दोनों कक्षाओं का 50-50 फीसदी का वेटेज दिया जाएगा।इन पदो पर होगी भर्तियांनियुक्तियां फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन समेत कई ट्रेड्स के लिए की जाएंगी।

यूपी रोडवेज में परिचालक बनने का मौका, पढ़े काम की खबर

यूपी के बस्ती में रोजगार मेला लगने जा रहा है। इस मेले में परिचालकों की भर्ती की जाएगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट। बस्ती: जिले में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। आगामी 28 सितंबर को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कैम्पस कटरा मूड़घाट रोड बस्ती में एक दिवसीय मेले का आयोजन होने जा रहा है। मेले में परिवहन निगम द्वारा परिचालकों की भर्ती की जाएगी। कम से कम 2 साल का अनुभवरोजगार मेले को लेकर सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने कहा कि रोजगार मेले में परिवहन निगम की भर्ती की जाएगी। परिवहन निगम ने परिचालकों की 25 पदों पर भर्ती का ऐलान कर दिया है। भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 23.6 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार का आठवीं कक्षा पास होना आवश्यक है। उम्मीदवार के पास हैवी ड्राइविंग लाइसेंस होना भी अनिवार्य है। इस क्षेत्र में उम्मीदवार को कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए। परिचालकों को दिये जाएंगे 19500 रुपयेभर्ती होने पर मासिक वेतन के रूप में परिचालकों को 19500 रुपये दिये जाएंगे। रोजगार मेले में चयन प्रक्रिया का आयोजन होगा, जिसमें साक्षात्कार शामिल होगा। इस संबंध में उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वह सभी आवश्यक दस्तावेजज जैसे साथ लेकर आएं, ताकि आवेदन प्रक्रिया में कोई रुकावट न हो।