Home > जॉब्स > Govt Jobs: शुरू हुए एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन, इस Direct Link से करें एप्लाई

Govt Jobs: शुरू हुए एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन, इस Direct Link से करें एप्लाई

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी की एएफकैट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिन लोगों का सपना है एयरफोर्स में जाने का उन लोगों के लिए ये एक सुनहरा मौका है। जानिए आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी यहां।

नई दिल्लीः भारतीय वायुसेना ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस परीक्षा के जरिए भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल व नॉन टेक्निकल) में भर्तियां की जाएंगी।

जो लोग भारतीय एयरफोर्स का हिस्सा बनना चाहते हैं, वो लोग Careerindianairforce.cdac.in और afcat.cdac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा
फ्लाइंग ब्रांच
AFCAT से – 20 से 24 वर्ष । आयु की गणना 1 जुलाई 2022 से होगी। यानी आवेदक का जन्म 02 जुलाई 1998 से 01 जुलाई 2002 के बीच हुआ हो।

ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एंड नॉन टेक्निकल) – 20 से 26 वर्ष। आयु की गणना 1 जुलाई 2022 से होगी। यानी आवेदक का जन्म 02 जुलाई 1996 से 01 जुलाई 2002 के बीच हुआ हो।

शैक्षणिक योग्यता
फ्लाइंग ब्रांच – 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास, 12वीं में मैथ्स व फिजिक्स विषय होना जरूरी एवं कम से कम 60 फीसदी मार्क्स के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन
या
कम से कम 60 फीसदी मार्क्स के साथ बीई/बीटेक डिग्री

ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) ब्रांच
50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास, 12वीं में मैथ्स व फिजिक्स विषय होना जरूरी एवं
इंजीनियरिंग में चार वर्षीय डिग्री/इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएशन

ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल)
एडमिनिस्ट्रेशन – 12वीं पास एवं 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन

एजुकेशन – 12वीं पास, कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन एवं कम से कम 60 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन

मेट्रोलॉजी – 12वीं पास एवं साइंस स्ट्रीम/मैथ्स/स्टैट्स/ज्योग्राफी/कंप्यूटर एप्लीकेशन/एनवायरमेंट साइंस/एप्लाइड फिजिक्स/ओशियनोग्राफी/मेट्रोलॉजी/एग्रीकल्चर मेट्रोलॉजी/इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट/जियो फिजक्स/एनवायरनमेंटल बायोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (50 फीसदी मार्क्स के साथ)

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें: